Delhi News: आईआईटी दिल्ली ने राजधानी की सड़कों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय राजधानी की करीब 44 फीसदी सड़कों पर कोई फुटपाथ नहीं है. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि दिल्ली में सिर्फ एक चौथाई से ज्यादा सड़कें ही निर्धारित चौड़ाई और ऊंचाई के मानकों को पूरा करती हैं.


इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक आईआईटी दिल्ली की इस रिपोर्ट में इंडियन रोड कांग्रेस का हवाला देते हुए बताया गया है कि सिर्फ 26 फीसदी सड़कें ही सड़कों के लिए तय किए गए मानकों को पूरा करती हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में बहुत सी सड़कें ऐसी हैं जहां इन मानकों को पूरा नहीं करती हैं.


दिल्ली में इतने बाइक सवार पहनते हैं हेलमेट
सड़क सुरक्षा पर हाईकोर्ट की कमेती के आदेश के बाद इस साल दिल्ली में किए गए ऑडिट के नतीजों का हवाला देते हुए इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली शहरी सड़कों पर टू व्हीलर्स के ड्राइवर और पीछे बैठने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनने का जो नियम मेंडेटरी लागू किया गया है उसका 88 फीसदी लोग पालन करते हैं, जबकि दिल्ली की ग्रामीण सड़कों पर करीब 65 फीसदी टूव्हीलर चलाने वाले और पीछे बैठे सवार 31 फीसदी हेलमेट पहनते हैं.


इसलिए ये रिपोर्ट अहम
बता दें कि आईआईटी दिल्ली की ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब देश के कई शहरों में हिट एंड रन मामलों में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही दिल्ली में भी एक्सीडेंट की खबरें लगातार आती रहती हैं. वहीं ये रिपोर्ट इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि दिल्ली में सड़कों को सुरक्षित और पैदल यात्रियों के लिए अनुकूल बनाने की कवायद तेज होती नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें


'अब इनको पता चल गया है कि...', जातिगत जनगणना को लेकर RSS के बयान पर AAP का तंज