Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. क्राइम ब्रांच ने 2 पटाखा स्मगलर्स को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से करीब 2,625 किलो अवैध पटाखे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी इन पटाखों को आने वाले त्योहारी सीजन में अवैध तरीके से बेचने वाले थे. बता दें, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने निर्देश जारी करते हुए 1 जनवरी 2023, यानी नये साल की शुरुआत तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और ऑनलाइन माध्यम से डिलीवरी पर सख्त रोक लगाई है. 


छापेमारी में रंगे हाथ पकड़े गए बदमाश
पुलिस के हत्थे जो आरोपी चढ़े हैं, उनमें 24 वर्षीय मुकुल जैन और उसका 19 वर्षीय भतीजा तुषार शामिल हैं. दोनों को मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मुकुल शहादरा का रहने वाला है और साल 2018 से पटाखों की खरीद और बिक्री के कारोबार से जुड़ा है. वहीं, भतीजा तुषार साल 2020 से आरोपी मुकुल के लिए 12 हजार प्रति महीने के वेतन पर काम कर रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश, अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर उन्हें बेचने का प्लान बना रहे हैं. इसके बाद मंडोली इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, दिल्ली में छापेमारी की गई. छापे के दौरान, पुलिस ने बदमाशों को अवैध पटाखों से भरे कार्टन ट्रक से अनलोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. 


यह भी पढ़ें:- Delhi: पानी के बकाया बिलों पर केजरीवाल सरकार का फैसला- 31 दिसंबर 2022 तक लेट फीस होगी माफ


ढाई हजार किलो से ज्यादा पटाखे बरामद
रवींद्र सिह यादव, विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कुल 145 कार्टन बरामद किए हैं, जिनमें 2625 किलोग्राम अवैध पटाखे भरे हुए थे. पूछताछ में पता चला कि जिस गोदाम में यह अवैध कारोबार चल रहा है वह आरोपी मुकुल जैन का है. इसका हिसाब-किताब रखने के लिए मुकुल जैन ने अपने भतीजे तुषार को लगाया हुआ था. रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने सारी पोल खोल दी. इसी के साथ उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स का भी पता लग गया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करनाल (हरियाणा) और संगरूर (पंजाब) के डिस्ट्रीब्यूटर्स से ये पटाखे लिए थे. वहीं, उनके पास ये पटाखे शिवकाशी, तमिलनाडु से आए थे. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, ये पटाखे आने वाले त्योहारों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में बेचे जाने वाले थे. 


यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस ने दिलशाद गार्डन में नफरती भाषण को लेकर दर्ज की FIR, बीजेपी सांसद समेत कई नेताओं ने की थी विवादित टिप्पणी