Delhi News: दिल्ली में इस गलती की वजह से महज दो महीने में कटे 28 हजार चालान, जानें पूरा मामला
दिल्ली में बस लेन ड्राइविंग अभियान के 67 दिन पूरे हो चुके हैं. इस अभियान के तहत अबतक 28 हजार से भी अधिक चालान काटे जा चुके हैं.
Bus Lane Driving Abhiyan: दिल्ली में चल रहे बस लेन अभियान के 67 दिन पूरे हो चुके हैं. अब तक इस अभियान के तहत 28 हजार से भी अधिक चालान काटे जा चुके हं. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत मंगलवाल को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कई सड़कों पर लेन ड्राइविंग अभियान का जायजा लिया. अपने इस दौरे पर पहुंचे कैलाश गहलोत ने महिपालपुर क्रॉसिंग के समीप बस लेन से अनाधिकृत प्राइवेट पार्किंग को हटाया जाए. इसके लिए उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं.
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने लिया अभियान का जायजा
महिपालपुर क्रॉसिंग के बाद ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर लाजवंती चौक और धौला कुंआ एरिया का भी दौरा किया. इस एरिया से अनाधिकृत पार्किंग की शिकायते मिली थी. उन्होंने एन्फोर्समेंट अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के निर्देस दिए कि बस लेन पूरी तरह से बसों के लिए खाली रहे. उनके इस दौरे में उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे.
अब तक काटे जा चुके हैं 28 हजार से ज्यादा चालान
आपको बता दें कि दिल्ली में बस लेन अभियान के 67 दिन पूरे हो चुके हैं. वहीं 6 जून तक इस अभियान के तहत 28086 चालान काटे जा चुके हैं. इसमें से बस लेन का उल्लंघन करने वाले बस ड्राइवरों के 1007 चालान और बस लेन में पार्किंग करने वाले प्राइवेट वाहन मालिको के 27079 चालान शामिल है. वहीं. 419 ऐसे गाड़ियों को भी हटाया गया है जो गलत तरीके से पार्क गिए गए थे. आपको बता दें कि बस लेन अभियान में मिल रही शिकायतों को लेकर कैलाश गहलोत मंगलवाल को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कई सड़कों पर लेन ड्राइविंग अभियान का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें:
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो होगी और हाईटेक, फेज चार के तीनों कॉरिडोर पर बिना चालक दौड़ेगी मेट्रो