(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: ग्रिल के पास खड़ा था आठ साल का बच्चा, 16वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत
रविवार को एक आवासीय सोसायटी में 16वीं मंजिल के घर की बालकनी से कथित तौर पर गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई.
Faridabad News: फरीदाबाद में रविवार को एक आवासीय सोसायटी में 16वीं मंजिल के घर की बालकनी से कथित तौर पर गिरने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि लड़का एक कुर्सी पर खड़ा था और बालकनी की 4.5 फीट की रेलिंग पर झुका हुआ था, तभी उसका संतुलन खो बैठा और मासूम बच्चा बालकनी से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. मृतक दूसरी कक्षा का छात्र था। उसके पिता की निजी नौकरी है. पुलिस ने कहा कि घटना फरीदाबाद की एक सोसायटी में दोपहर करीब एक बजे हुई.
बालकनी से गिरा 8 साल का मासूम
फरीदाबाद के बीपीटीपी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अर्जुन देव ने कहा, “लड़के को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने किसी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगाया है. बालक बालकनी से गिर गया और उसकी मौत हो गई. हमने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी रखने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का बालकनी में एक कुर्सी पर खड़ा था और ग्रिल के खिलाफ झुक रहा था, जब उसे संतुलन तभी उसने संतुलन खो दिया और बालकनी से गिर गया. ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के समय सोसायटी में खेल रहे बच्चों को देखने के लिए वह ग्रिल पर झुक गया था. पुलिस ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव परिवार को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: