Delhi News: साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक पिता ने अपने 2 साल के मासूम बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया और फिर वो खुद भी छत से नीचे कूद गया. घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. 


फर्स्ट फ्लोर से बच्चे को फेंक कर खुद भी कूद गया


इस घटना को लेकर डीसीपी ईशा पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि बीती रात करीब 10:30 बजे पीसीआर कॉल से पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आरोपी मान सिंह जो कि संजय कॉलोनी ओखला का रहने वाला है, उसने फर्स्ट फ्लोर की छत से अपने 2 साल के मासूम बच्चे को नीचे फेंक दिया और उसके बाद खुद भी छत से नीचे कूद गया. 


आरोपी की पत्नी रह रही थी अपनी दादी के घर 


पुलिस को आरोपी की पत्नी पूजा ने बताया कि उसका, अपने पति के साथ संबंध अच्छा नहीं है. वह अपने दो बच्चों के साथ अपने दादी के साथ कुछ दिनों से रह रही थी. जहां उसका पति उसके दादी के घर पर शराब पीकर पहुंचा और उससे झगड़ा करने लगा. जिसके बाद घर की छत से उसने 2 साल के बेटे को नीचे फेंक दिया और फिर वह भी नीचे कूद गया. 


पुलिस ने दर्ज किया मामला


वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास (307) का  मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं होली फैमिली अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक और क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ सुमित रे ने बताया कि बच्चा वर्तमान में बाल गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है और निगरानी में है. बच्चे की खोपड़ी में फ्रैक्चर है लेकिन उसे सर्जरी की जरूरत नहीं है. डॉक्टर बच्चे के मस्तिष्क में सूजन का पता लगाने की कोशिशक कर रहे हैं और स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.


Delhi News: दिल्ली पुलिस का नकली दवाओं की तस्करी करने वालों पर एक्शन, ड्रग सिंडिकेट के 3 सदस्य गिरफ्तार