Delhi News: दिल्ली के स्लम एरिया में पानी की बहुत बड़ी समस्या है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने पानी के टैंकरों पर निर्भर लोगों को हो रही असुविधा से बचाने के लिए झुग्गी-बस्तियों में रिवर्स ऑस्मोसिस सिस्टम (RO) वाली 30 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने के लिए एक टेंडर जारी किया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हम 30 वाटर एटीएम लगाने जा रहे हैं, जिसकी प्रत्येक की क्षमता 30,000 लीटर है. अप्रैल के अंत तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन्हें स्थापित किया जाएगा.


1,000 और ऐसे एटीएम लगाने की योजना
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) का एक टैंकर 3,000 लीटर पानी ले जाता है. इन टैंकरों को बाद में पानी के एटीएम से बदलने की योजना है. अधिकारियों ने कहा, 'हमने 30 वाटर एटीएम लगाने के लिए टेंडर जारी किया है. मार्च के अंत तक बोलियां खोली जाएंगी. अगस्त के आखिर तक जेजे क्लस्टर्स (स्लम क्लस्टर्स) में मौजूदा ट्यूबवेल पर 1,000 और ऐसे एटीएम लगाने की योजना है. 


चौबीसों घंटे काम करेंगे वाटर एटीएम 
एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि वाटर एटीएम चौबीसों घंटे काम करेंगे और दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों को पानी के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. अभी क्षेत्र में पहुंचने के मात्र 15 मिनट के भीतर एक टैंकर खाली हो जाता है. कई बार टैंकर गंतव्य तक भी नहीं पहुंचता. अधिकारी ने कहा कि अब इन वितरण प्रणालियों के माध्यम से आरओ-फिल्टर्ड पानी चौबीसों घंटे लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.


वाटर एटीएम धीरे-धीरे टैंकरों की जगह लेंगे
उन्होंने कहा, "दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड से संबंधित सरकारी सुविधाओं पर मौजूदा ट्यूबवेल पर पानी के एटीएम लगाए जाएंगे." उन्होंने कहा कि ये जल वितरण प्रणालियां (वाटर एटीएम) धीरे-धीरे टैंकरों की जगह ले लेंगी, जिससे अभी झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी असुविधा होती है.


दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने कहा, हरेक घर को एक कार्ड देने पर भी विचार कर रहा है ताकि प्रत्येक परिवार को प्रतिदिन एक निश्चित न्यूनतम मात्रा में पानी मिले. कार्ड संबंधित क्षेत्र के विधायक की सिफारिश पर दिया जाएगा. 


पानी की बर्बादी रोकने के लिए व्यवस्था होगी
पानी के ज्यादा उपयोग को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था होगी. प्रति परिवार प्रति दिन एक निश्चित मात्रा में पानी वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी के लिए लंबी कतार और लंबा इंतजार नहीं होगा क्योंकि ये वेंडिंग मशीनें 24X7 काम करेंगी. इनके स्थापित होने से प्रति परिवार पानी की उपलब्धता भी बढ़ जाएगी.


नहीं हो सकेगी पानी की चोरी 
पानी की चोरी रोकने की दिशा में डिस्पेंसिंग सिस्टम एक बड़ा कदम होगा. झुग्गी-बस्तियों में पानी के लिए कोई अराजकता नहीं होगी, जैसा कि अभी है, एक तीसरे अधिकारी ने कहा पानी के शुद्धिकरण प्रक्रिया में पानी की कमी को कम करने के लिए सरकार वेंडिंग मशीनों में उन्नत आरओ सिस्टम का उपयोग करेगी. ये नए आरओ सिस्टम 80 प्रतिशत अनुपचारित पानी को शुद्ध करने में सक्षम होंगे. नहाने और धोने जैसे अन्य कामों के लिए 20 प्रतिशत गैर-पीने योग्य पानी टैंकों में एकत्र किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


New Hospitals in Delhi: दिल्लीवासियों को मिलेगी 7 नए अस्पतालों की सौगात, इतनी होगी बेड की संख्या