Delhi News: उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों पर एक चिठ्टी ने ब्रेक लगा दिया है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने सिर्फ BS6 बसों को ही एंट्री देने का पत्र भेजा है. ऐसे में उत्तराखंड से दिल्ली आने वाली 250 बसों में सिर्फ 50 बसें ही ऐसी हैं जो बीएस6 हैं. इस लिहज से करीब 200 बसों पर ब्रेक लग जाएगा. हाल ही में दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त ओपी मिश्रा की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम को एक पत्र मिला है.


वायु प्रदूषण को लेकर लिया गया फैसला
दिल्ली परिवहन विभाग के ओर से भेज गए इस पत्र में बताया गया कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्नात में रखते हुए एनजीटी ने भी यह निर्देश दिए थे कि एक अप्रैल से दिल्ली में बीएस-4 वाहनों की खरीद बिक्री नहीं होगी. इसके जगह अब केवल बीएस-6 वाहन ही संचालित होंगे. इसके अलावा एनजीटी ने पहले ही यह निर्देश दिया था कि 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को एनसीआर में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


दिल्ली में सभी सार्वजनिक परिवहन हुए CNG
परिवहन द्वारा भेजे गए इस पत्र में बताया गया है कि दिल्ली में सभी सार्वजनिक परिवहन सीएनजी आधारित हो चुका है. इसे देखते हुए ही एक अक्टूबर से दिल्ली में किसी भी राज्य के बीएस-4 बस की एंट्री नहीं हो पाएगी. अब राजधानी में केवल बीएस-6 रोजवेज बसें ही एंट्री कर सकेंगी. इस पत्र के बाद से परिवहन अपनी तैयारी में जुट गया है. उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 250 बसें दिल्ली आती हैं. इसमें से 22 वॉल्वो और कुछ प्राइवेट बस मिलाकर 50 बस की बीएस-6 हैं. इसके लिए ही निगम अब 141 बीएस-6 बसे खरीदने जा रहा है.  


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी जरूरी ख़बर, आज इस लाइन से सफर करने से पहले पढ़ लें ये ख़बर