Delhi News: डॉक्यूमेंट मांगने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एएसआई को मारा थप्पड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाहन के दस्तावेज मांगने पर एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को थप्पड़ मार दिया और उसकी उंगली भी काट लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमले का मामला सामने आया है. यहां दस्तावेज मांगने पर एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. वाहन के दस्तावेज मांगने पर दिल्ली यातायात पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उस व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
दस्तावेज दिखाने की बजाय करने लगा बहस
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. वह पीतमपुरा का निवासी है और उसका नाम पीयूष बंसल है. पुलिस के मुताबिक, यातायात पुलिस कर्मियों ने आरोपी को रोका और उससे वाहन के दस्तावेज दिखाने को कहा, जिसके बाद वह दस्तावेज दिखाने की बजाय एएसआई से बहस करने लगा.
एएसआई को मारा थप्पड़
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बंसल ने पहले एएसआई को थप्पड़ मारा. इसके बाद उसने उनकी उंगली पर भी काट लिया. अधिकारी ने बताया कि के. एन. काटजू मार्ग थाने में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. प्रदूषण को देखते हुए भी ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
ये भी पढ़ें:
Farm Laws Repeal Reaction: तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर जानिए किस नेता ने क्या-क्या कहा?