Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब कुछ लड़कों के समूह ने एक 49 वर्षीय शख्स पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. जिन्हें तुरंत ही इलाज के लिए बत्रा हॉस्पिटल ले जाया गया. घायल शख्स की पहचान, दक्षिणपुरी के रहने वाले सुरेश चंद के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अम्बेडकर नगर थाने की पुलिस को बत्रा हॉस्पिटल से एक एमएलसी की जानकारी मिली, जिसमें एक शख्स को गोली मारे जाने का पता चला था.
पीड़ित शख्स ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को वो किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद दक्षिणपुरी स्थित अपने घर लौटे थे, जहां घर के पास ही 5-6 से ज्यादा लड़कों के एक ग्रुप उन्होंने देखा और फायरिंग की आवाज भी सुनी. कुछ पल बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके थाई में भी गोली लगी है. जिसके बाद उनका बेटा इलाज के लिए उन्हें बत्रा हॉस्पिटल ले गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पीड़ित ने किसी से रंजिश की संभावना को भी नकारते हुए बताया कि वो आरोपियों को पहचान सकते हैं. इस मामले में पुलिस ने उनके बयान के आधार पर आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, और लगातार वारदात वाली जगह पर लोगो से पूछताछ के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने के साथ अन्य स्रोत से आरोपियों की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है.
आये दिन ऐसी वारदातें देखने को मिलती रहती है
बता दें कि इस थाना क्षेत्र में आये दिन कई तरह की आपराधिक वारदातें होती रहती है. स्थानीय पुलिस रोकने में जुटी हुई हैं पर वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही. कभी दिन दहाड़े चाकू मारना तो कभी फायरिंग करना, कभी घर में घुसकर या बीच सड़क अपराधी तत्व मारपीट करते हुए नजर आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें:-