Delhi News: मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी महिला, पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Snatching Case: जब ट्रैफिक की वजह से उन बदमाशों की रफ्तार धीमी हुई, जहां मौके को भांपते हुए स्कूटी से उतर कर महिला ने पीछे बैठे बदमाश पर झपट्टा मार कर उसे गिरा दिया.
Delhi: दिल्ली में बदमाशों और चैन स्नैचरों के हौसले बुलंद हैं. पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने मोती नगर से राजौरी गार्डन स्थित अपने ऑफिस जा रही एक महिला रुचि गुलयानी से मोबाइल छीनने की कोशिश की. हालांकि वह उसमें कामयाब नहीं हुए, जिसके बाद स्कूटी पर पीछे सवार एक बदमाश वापस महिला के पास लौटा और जबरन मोबाइल लूट कर फरार हो गया.
वहीं महिला ने मोबाइल छिन जाने के बाद हार नहीं मानी. महिला ने बदमाशों से अपना मोबाइल वापस लेने के लिए वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार से लिफ्ट ले कर उनका पीछा करने लगीं. इस दौरान उन बदमाशों ने टैगोर गार्डन के सी-ब्लॉक स्थित इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक दूसरे राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग निकले. गुलयानी नाम की पीड़ित महिला इस दौरान लगातार बदमाशों का पीछा करती रही.
एक बदमाश भागने मे रहा कामयाब
आखिरकार ट्रैफिक की वजह से उन बदमाशों की रफ्तार धीमी हुई, जहां मौके को भांपते हुए स्कूटी से उतर कर महिला ने पीछे बैठे बदमाश पर झपट्टा मार कर उसे गिरा दिया. इस दौरान महिला ने जिस स्कूटी सवार से लिफ्ट ली थी उनके सहयोग से बदमाश पर काबू पा लिया. वहीं स्कूटी चला रहा बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गया.
पकड़ा गया आरोपी है नाबालिग
महिला ने आरोपी बदमाश और दोनों लूटे गए मोबाइल को लेकर राजौरी गार्डन थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने पुलिस से इस वारदात की शिकायत की. इस दौरान स्नैचिंग के दूसरा पीड़ित भी वहां पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है, पकड़ा गया आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ताओं के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं पकड़े गए नाबालिग के पूछताछ कर उसके साथी की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:
अब JNU में भारतीय भाषाओं में भी कर सकेंगे पढ़ाई, अगले सत्र से होगी इसकी शुरुआत