Delhi News: दिल्ली में दो साल बाद हो रहा आहार मेले का आयोजन, बदइंतजामी को लेकर मंत्री पर भड़के एग्जीबिटर्स
प्रगति मैदान में शुरू हुए इस आहार मेले में इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटैलिटी इंटरव्यूज किया गया है. यह मेला 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक पर्यटक यहां पहुंच सकते हैं.
Delhi News: दिल्ली के प्रगति मैदान में 36वां आहार मेला मंगलवार यानी आज से शुरू हो गया. पांच दिवसीय आहार मेले के आयोजन से पहले आईटीपीओ की ओर से मंगलवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे लेकिन मंत्री के समारोह में पहुंचने के बाद आहार मेले में अलग-अलग राज्यों और देशों से आए एग्जीबिटर्स ने मंत्री के सामने ही हाय-हाय के नारे लगाना शुरू कर दिया.
दो साल बाद हो रहा आयोजन
दिल्ली के प्रगति मैदान में आहार मेला एक साल के गैप के बाद आयोजित किया गया है. आखरी बार साल 2020 में यह आहार मेला आयोजित हुआ था और 2021 में महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया गया, जिसके बाद अब आखिरकार अप्रैल महीने में यह पांच दिवसीय आहार मेला आईटीपीओ की ओर से आयोजित किया गया है. इस साल फरवरी में यह मेला आयोजित होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते फरवरी से मार्च और मार्च के बाद अप्रैल में इसे आयोजित किए जाने की अनुमति दी गई.
11 देशों की कंपनी आईं
आहार मेले में केवल देश से ही नहीं बल्कि 11 देशों से अलग अलग कंपनी ब्रांच गवर्नमेंट सेक्टर एसोसिएशन अपने अपने प्रोडक्ट को लेकर पहुंचे हैं, जिसमें ऑस्ट्रिया, कनाडा, एस्टोविया, इटली, स्पेन, स्वीडन, ताइवान, यूएई, यूके, यूएसए,ओमान जैसे देश शामिल हैं. इसके साथ ही साल 2020 के मुकाबले इस बार आहार मेले में एग्जीबिटर्स की संख्या भी बढ़ी है. जहां साल 2020 में 750 एग्जीबिटर्स मेले में पहुंचे थे तो वहीं इस बार 1125 एग्जीबिटर्स मेले में शिरकत कर रहे हैं. साथ ही आईटीपीओ की ओर से मेले के लिए एरिया भी बढ़ाया गया है. पहले 40,000 स्क्वायर मीटर में यह मेला लगाया गया था, लेकिन अब साल 2022 में 70000 स्क्वायर मीटर में यह मेला लग रहा है.
30 अप्रैल तक चलेगा मेला
प्रगति मैदान में शुरू हुए इस आहार मेले में इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटैलिटी इंटरव्यूज किया गया है. यह मेला 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा. सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक पर्यटक यहां पहुंच सकते हैं. आहार मेले में फूड प्रोडक्ट, बेवरेजेस, हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन, डेरी प्रोडक्ट एग्री प्रोडक्ट आदि चीजों के स्टाल लगाए गए हैं.
असुविधाओं से नाखुश दिखे एक्सहिबिटर्स
आज से यह मेला शुरू हो गया है, लेकिन मेले में अभी भी सभी एग्जीबिटर्स अपनी स्टॉल नहीं लगा पाए हैं. एग्जीबिटर्स का कहना है कि एग्जिबिशन और स्टॉल लगाने के लिए उनसे आईटीपीओ ने लाखों रुपये लिए हैं, लेकिन अभी तक यहां पर तैयारी पूरी नहीं की गई है, सफाई से लेकर बिजली, एयर कंडीशन जैसी आम सुविधाएं भी किसी भी हाल में उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें
Watch: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के अमर कॉलोनी में लगी आग, कई दुकानों को पहुंचा नुकसान
Delhi News: एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष का निलंबन, विरोध में नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर