Delhi Politics: दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी के आवास को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बुधवार को सीएम ऑफिस ने एक बयान में आरोप लगाया कि सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बीजेपी के इशारे पर जबरन खाली कराया गया. बयान में दावा किया गया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना इसे बीजेपी के एक नेता को आवंटित करना चाहते हैं.


दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "एलजी साहब मीडिया में प्लांट कर रहे हैं कि दिल्ली की सीएम आतिशी का सामान मुख्यमंत्री आवास से इस लिए बाहर फेंका गया क्योंकि उन्होंने सीएम हाउस की चाबी पीडब्ल्यूडी को नहीं दी थी. सीएम आतिशी का सामान बाहर फेंकने के बाद अब घर के अंदर की इन्वेंटरी ली जाएगी और उसके बाद उन्हें घर अलॉट किया जाएगा.


'आवास बीजेपी को देना चाहती है बीजेपी'
दिल्ली सीएम आवास पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बीजेपी 27 साल से दिल्ली में जीत नहीं पाई है और वे चुनी हुई आप सरकार की शक्तियों को छीनने, चुनी हुई सरकार के काम को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अब वे सीएम आवास छीनकर किसी भाजपा नेता को देना चाहते हैं."


उन्होंने आगे कहा, "आज बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता एक बार फिर सबके सामने है. उन्होंने नवरात्रि के दौरान एक महिला मुख्यमंत्री का सामान बाहर फेंक दिया. बीजेपी ने हमेशा झूठ का सहारा लिया है. 4 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अनुभाग अधिकारी को विधिवत रूप से चाबियां सौंपी. पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया."


LG ऑफिस ने क्या कहा?
वहीं इस पर उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एलजी विनय सक्सेना के दफ्तर की तरफ कहा गया, "शीशमहल और 6, फ्लैगस्टाफ रोड सीएम आवास नहीं हैं. इस घर का मालिक, अन्य सभी मुख्यमंत्रियों के आवास की तरह पीडब्ल्यूडी है. पीडब्ल्यूडी ही घर खाली होने पर उसका कब्जा लेता है, और फिर उसको विधिवत आवंटित करता है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने घर खाली करने का नाटक तो किया पर पीडब्ल्यूडी को घर का कब्जा नहीं दिया. क्या छुपा रहे थे."


एलजी ऑफिस की तरफ से आगे कहा गया, "ये घर सीएम आतिशी को अब तक आवंटित नहीं है. उनका आवंटित आवास अभी भी 17 एबी मथुरा रोड है. दो घर कैसे आवंटित हो गए? सीएम आतिशी ने बिना आवंटन के खुद अपना सामान उस घर में रखा और फिर खुद ही वहां से हटाया."


ये भी पढ़ें


दिल्ली की CM आतिशी से खाली कराया गया मुख्यमंत्री आवास, सामान निकाला गया बाहर