Delhi News: आप ने MP के CM शिवराज सिंह चौहान पर लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग करने उसके दफ्तर जाएंगे विधायक
Delhi Politics: आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि छह साल के बच्चों के खाने में घोटाला हुआ है.उनका कहना था कि इसमें मनी लॉड्रिंग हुई है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई और ईडी की जांच कराने की मांग की.
![Delhi News: आप ने MP के CM शिवराज सिंह चौहान पर लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग करने उसके दफ्तर जाएंगे विधायक Delhi News AAP accuses MP CM Shivraj Singh Chouhan of scam MLA will go to CBI office to demand inquiry Delhi News: आप ने MP के CM शिवराज सिंह चौहान पर लगाया घोटाले का आरोप, CBI जांच की मांग करने उसके दफ्तर जाएंगे विधायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/a6fa5d9890ae32f66789cc43101a697c1661223361055271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आप ने कहा है कि मध्य प्रदेश में महिलाओं के पोषण की ढाई हजार करोड़ रुपये की योजना थी.उसका आरोप है कि इस योजना की ऑडिट में पता चला है कि इसमें घोटाला हुआ है.ऑडिट रिपोर्ट के हवाले से आप ने आरोप लगाया है कि जिन ट्रकों में अनाज जाना था, उनका नंबर मोटरसाइकिल को दिया गया है.
आप ने क्या आरोप लगाए हैं
आप का आरोप है कि शिक्षा विभाग कह रहा है 8000 लड़कियां हैं, जबकि जिनको अनाज देना था वो कह रहे 36 लाख हैं. आप ने इस साढ़े सात हजार करोड़ का घोटाला बताया है.पार्टी ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है. पार्टी का कहना है कि मध्य प्रदेश के ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में ही यह घोटाला सामने आया है.
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि छह साल के बच्चों के खाने में घोटाला हुआ है.उनका कहना था कि इसमें मनी लॉड्रिंग हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि आप के नेता सीबीआई के दफ्तर जाकर इस मामले में जांच की मांग करेंगे.उन्होंने कहा कि आप के विधायक दो बजे सीबीआई के दफ्तर जाएंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोपों पर क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्टांप ड्यूटी की चोरी के आरोपों पर उपराज्यपाल ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारद्वाज ने कहा, ''हम एलजी साहब की मोहब्बत के कायल हैं. उनके ऊपर सबूत के साथ पीसी की तो डिफामेशन नोटिस भेजते हैं. वहीं अनजान आदमी सीएम के खिलाफ शिकायत करते हैं तो वो जांच करने के लिए कहते हैं. एलजी को समझना चाहिए कि वो संवैधानिक पोस्ट पर बैठे हैं. खुद पर लगे आरोप पर बात नहीं करते हैं. हम सीना चौड़ा करके कहते हैं, जांच करा लो,जिससे कराना है जांच करा लो.''
आप प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रॉपर्टी की बात की जा रही है, वह मुख्यमंत्री की पैतृक प्रॉपर्टी है. उन्होंने कहा कि वो प्रॉपर्टी सर्किल रेट पर बिकी है. उन्होंने कहा कि एलजी साहब अपनी जांच कराएं. उनके ऊपर तीन आरोप हैं- नोटबंदी के दौरान पुराने नोट से नए नोट बदलने का,खादी ग्रामद्योग से अपनी बेटी को कांट्रैक्ट देने का और तीसरा हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ जा कर कैश में पेमेंट करने का. एलजी को इन आरोपों की जांच का भी हौसला रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Delhi News: देर से स्कूल आने पर गॉर्ड ने टोका, 10वीं के छात्र ने लोह के रॉड से की उसकी पिटाई
Noida News: पालतू जानवर से परेशान होने पर करें इस मोबाइल एप पर शिकायत, मालिक के खिलाफ होगा एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)