Delhi News: 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई', लिफ्ट गिरने की घटना पर बोले AAP विधायक दुर्गेश पाठक
Delhi: दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री की लिफ्ट गिरने से 3 लोगों की जान चली गई. हादसे के बाद आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसके पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Delhi Naraina Industrial Area Lift Fell: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) के नारायणा (नरैना) इंडस्ट्रियल एरिया में एक गुटखा फैक्ट्री की अचानक लिफ्ट गिरने से हुई तीन लोगों की मौत पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि, 'इसके पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'
दरअसल, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री की लिफ्ट गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. बताया गया कि ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से 3 लोगों की जान चली गई है. जान गंवाने वाले सभी मजदूर हैं, जो सफाई का काम करते थे. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Strict action will be taken against those responsible: AAP MLA Durgesh Pathak on lift collapse incident
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/54LXs7rarI#AAP #DurgeshPatak #LiftCollapse #Delhi pic.twitter.com/ekXyVNXmjG
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के तहत केस दर्ज किया है. हादसे के बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान कुलवंत सिंह (30) निवासी जेजे कॉलोनी, इंदरपुरी, दीपक कुमार (26) निवासी जेजे कॉलोनी, इंदरपुरी, सन्नू (33) निवासी प्रेम नगर 2, नारायण विहार, किरारी सुलेमान नगर बताई गई है.
मुंबई में भी हुआ था भयावह हादसा
इससे पहले मुंबई के उपनगर विक्रोली में भी एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. जहां एक 25 मंजिला इमारत में लगी लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 20 साल के एक युवक की मौत हो गई थी. वह घटना बुधवार, 4 जनवरी की दोपहर को हुई थी. उस मामले में नगर निगम की ओर से कहा गया था कि कांच के केबिन वाली लिफ्ट में 4 लोग सवार थे, जो लिफ्ट के अचानक गिरने के बाद भू-तल पर अंदर ही फंस गए थे. यह दुर्घटना पूर्वी मुंबई उपनगर के स्टेशन रोड स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी हुई थी.