Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. गौरतलब है कि मशहूर सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) में भीड़ की तस्वीरें लगातार कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. एबीपी न्यूज ने प्रशासन को जगाने और लोगों को सतर्क करने का फैसला किया. हमारी लगातार ग्राउंड रिपोर्ट का असर आज नजर आया. बाकी दिनों के मुकाबले लोगों की भीड़ कम दिखाई दी. लोग दो गज की दूरी का पालन करते हुए खड़े नजर आए.
भीड़ को काबू करते नजर आई प्रशासन की टीम
दिल्ली पुलिस, प्रशासन और सिविल डिफेंस के ऑफिसर भीड़ को लगातार नियंत्रित करते रहे. हालांकि कुछ दुकानों पर खरीदारी के दौरान लोग कोविड गाइडलाइन के प्रति लापरवाह नजर आए. देश में छह महीने बाद कोरोना वायरस के आंकड़े और नए वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variant Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए जरुरी है कि हर संभव भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने का प्रयास करें, उचित दूरी बनाए रखें और मास्क का उपयोग जरुर करें.
सतर्कता ही कोरोना के खतरे से बचाव का रास्ता
आपकी सतर्कता ही गंभीर बीमारी से बचा सकती है. दिल्ली पुलिस लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रही है. मास्क ना पहनने पर जुर्माना 2000 रुपए है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए मार्केट में पहुंचे सभी लोग मास्क लगा कर घूमते हुए देखे जा सकते हैं. सिविल डिफेंस की टीम सरोजिनी नगर की हर दुकान पर पहुंच रही है. एक दुकान पर केवल पांच लोगों को ही खड़े रहने की इजाजत है. इससे ज्यादा लोगों के जमावड़े पर प्रशासन की टीम भीड़ को तितर बितर कर रही है.
बीजेपी सांसद Tejaswi Surya ने वापस लिया अपना बयान, जानें क्या है पूरा विवाद?