Delhi News: वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार अमानतुल्लाह खान की कोर्ट में पेशी, आज खत्म हो रही है 5 दिन की रिमांड
Delhi Court News: अमानतुल्लाह खान को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन पर वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए 32 लोगों की गैरकानूनी रूप से भर्ती करने और पैसों की हेराफेरी का आरोप है.
![Delhi News: वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार अमानतुल्लाह खान की कोर्ट में पेशी, आज खत्म हो रही है 5 दिन की रिमांड Delhi News ACB to produce Okhla AAP MLA Amanatullah Khan in Rouse Avenue court today Delhi News: वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार अमानतुल्लाह खान की कोर्ट में पेशी, आज खत्म हो रही है 5 दिन की रिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/8855e9f9f14ec19b404cc30dab7c70b41663733983900369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: ओखला के आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को आज कोर्ट में किया जाएगा. उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप में 16 सितंबर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 21 सितंबर को खान को एसीबी को रिमांड पर दे दिया था. उनकी रिमांड आज खत्म हो रही है. एसीबी फिर उनका रिमांड मांग सकती है.
दिल्ली की किस अदालत में होगी अमानतुल्लाह खान की पेशी
अमानतुल्लाह खान को सोमवार दोपहर बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा.अमानतुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए 32 लोगों की गैरकानूनी रूप से भर्ती की थी.उन पर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को गैर-कानूनी तरीके से किराए पर उठाने और बोर्ड के खाते से हेराफेरी कर पैसे निकालने का भी आरोप है.
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 21 सितंबर को अमानतुल्लाह खान की हिरासत बढ़ाते हुए पांच दिन के लिए एसीबी को सौंप दिया था. हालांकि एसीबी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी.सुनवाई में एसीबी ने कहा था कि हिरासत के दो दिन तो उनके इलाज में ही बीत गए.उत्तराखंड में जो संपत्ति बनाई गई है उस पर भी पूछताछ करनी है.एसीबी ने अदालत में कहा कि कुछ पैसा देश से बाहर भी भेजा गया है.उसने कहा कि ऐसी कई डायरी हैं जिसमे पैसों के लेनदेन के बारे में कहा गया है. जिसकी पड़ताल होनी बाकी है.
अमानतुल्लाह खान पर क्या आरोप हैं
अमानतुल्लाह खान को 16 सितंबर को गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने उनके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.इस दौरान खान के सहयोगियों के यहां से 12 लाख रुपये और कारतूस के साथ एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया गया था.इसी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अमानतुल्लाह खान पर दर्ज केस फर्जी हैं. आप का कहना है कि खान को एक निराधार मामले में गिरफ्तार किया गया है.छापेमारी के दौरान उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी नहीं मिला है. विधायक को झूठे मामले में फंसाने और हमारी पार्टी को बदनाम करने की यह नई साजिश है.उसका कहना है कि गुजरात चुनाव को देखते हुए उसके नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली फिर हुई शर्मसार, 10 साल के बच्चे के साथ हुआ रेप, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)