Delhi News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर चार महीने से फरार था आरोपी, सात राज्यों में तलाशी के बाद गिरफ्तार
Delhi Crime: बाहरी जिले की नांगलोई थाने की पुलिस ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार चल रहे एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है, जिसकी तलाश में पुलिस ने सात राज्यों की खाक छान डाली.
Delhi: बाहरी जिले की नांगलोई थाने की पुलिस ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार चल रहे एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है, जिसकी तलाश में पुलिस ने सात राज्यों की खाक छान डाली. आरोपी पुलिस से बचने के लिए इस दौरान अलग-अलग राज्यों के शहरों में बेघर आवरे की तरह रह रहा था. खास बात यह है कि आरोपी ने इस दौरान मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं किया. लेकिन पुलिस की लगातार मेहनत रंग लायी और इसे पुलिस ने तीस हजारी के पास गोखले मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, पंकज कुमार महतो (39) के रूप में हुई है. यह समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है.
मकान में खून से सनी मिली थी महिला की लाश
डीसीपी जिमी चिरम के मुताबिक, 26 अगस्त को नांगलोई के वीणा एनक्लेव स्थित एक मकान में 32 वर्षीय तमन्ना परवीन की लाश उंसके घर मे खून से सनी पड़ी मिली थी. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मकान के मालिक सतीश ने बताया कि तमन्ना अपने दो बच्चों और लिव-इन पार्टनर पंकज के साथ उनके घर मे किरायेदार के रूप में रहती थी. लेकिन उसकी हत्या के बाद से पंकज का कुछ पता नहीं चल रहा है.
सात राज्यों में कई जगह उसकी तलाश में पुलिस ने मारे छापे
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी नांगलोई की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रभु दयाल, एसआई प्रवीण कुमार, अशोक, एएसआई नवीन कुमार और अन्य की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस ने जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ विभिन्न स्थानों पर लगे सौ से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की और प्राप्त जानकारियों का विश्लेषण किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पंकज बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और पश्चिम बंगाल में उसका ससुराल है. जिस पर पुलिस ने बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, यूपी यहां तक कि जम्मू-कश्मीर समेत कुल सात राज्यों में उसकी तलाश में कई छापेमारियां की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
बेघर हो कर आवरों की तरह रह रहा था आरोपी
लेकिन पुलिस टीम ने भी हर नहीं मानी और लगातार चार महीनों तक उसके बारे में जानकारियों को विकसित कर उसकी तलाश में लगी रही. आखिराकर पुलिस टीम को सफलता मिली और पुलिस ने उसे तीस हजारी के गोखले मार्केट के पास से दबोच लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले छह साल से तमन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. उसने बताया कि तमन्ना उस पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने का दबाव डाल रही थी. जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. घटना वाले दिन भी उनके बीच झगड़ा हुआ था, इस पर उसने लकड़ी की सख्त चीज से उसके सिर और वार किया और फिर रस्सी से गला दबा कर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान वह हरियाणा के भिवानी, कलकत्ता, पंजाब के लुधियाना और यूपी के गाजियाबाद और दिल्ली में छुप कर रह रहा था. इस दौरन पुलिस से बचने के लिए वह वेगाबॉन्ड की तरह रह रहा था और मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं करता था. वह इन दिनों वकील की तलाश कर रहा था, की उसे एंटीसिपेटरी बेल मिल सके.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई लकड़ी और रस्सी को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi High Court ने जेलों में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए बनाई समिति, सौंपी ये जिम्मेदारी