Delhi Okhla Mandi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि अब प्रशासन सतर्क हो गया है. ओखला मंडी में एडीएम ने एपीएमसी चेयरमैन और मंडी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों को सामान लाने और ले जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कर्फ्यू पास उपलब्ध करवाया जाएगा.
मंडी में कोरोना संबंधित नियमों का सख्ती से पालन
एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि मंडी को बंद नहीं किया जा सकता, इसलिए मंडी खुली रहेगी लेकिन मंडी में कोरोना संबंधित नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. लोगों को फलों और सब्जियों की जरुरत हमेशा रहेगी और किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए मंडियों को खुला रखा जाएगा लेकिन कोरोना नियमों का सख्त पालन के साथ.
एपीएमसी के चेयरमैन ने बताया कि मंडी में काम कर रहे मजदूरों और लोगों को मास्क दिए जाएंगे. साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे होंगे उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा भी जाएगा. जो मंडी में बिना मास्क के घूमता हुआ नजर आया उसका चालान किया जाएगा क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए मास्क काफी असरदार है. मास्क पहनने पर लोगों को जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही मंडी में सैनिटाइजेशन का काम भी तेजी से किया जाएगा. जहां कोरोना फैलने की आशंकाएं ज्यादा होंगी, उस जगह को ज्यादा से ज्यादा सैनिटाइज किया जाएगा.
व्यापारियों, दुकानदारों को किया जाएगा जागरुक
कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता बहुत जरूरी है. इसके लिए प्रशासन लगातार दुकानदारों को जागरुक कर रहा है. दुकानदारों को कहा जा रहा है कि बिना मास्क पहने या कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों को सामान ना दें. अब मंडी में कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने को अभियान चलाया जाएगा और लोगों को बताया जाएगा कि महामारी से बिना घबराए कैसे बचें.
PM Security Breach: क्या है SPG एक्ट? किन-किन लोगों को सुरक्षा देती है देश की सबसे एलीट फोर्स
Jammu Kashmir Covid Cases: कुपवाड़ा जिले में 12 BSF जवान कोरोना संक्रमित, किया गया आइसोलेट