Delhi News: यूक्रेन में फंसे लोगों की प्रशासन को दे जानकारी, ऑपरेशन गंगा की मदद से होगी वतन वापसी
Operation Ganga: गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अगर उनका कोई अपना यूक्रेन में फंसा है तो वो इसकी जानकारी प्रशासन को दे जिससे उनकी मदद की जा सके.
Delhi NCR News: यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया है, जिसकी मदद से यूक्रेन (Ukraine) से लोग अपने वतन वापिस आ सके, इस कड़ी में अब गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि अगर उनका कोई अपना यूक्रेन में फंसा है तो वो इसकी जानकारी प्रशासन को दे जिससे उनकी मदद की जा सके.
जिले के डिप्टी कलेक्टर को दें जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह ने बताया की लोग अपनी तहसील से संबंधित विद्यार्थियों, अपने परिजन, जो कि यूक्रेन में रहते है,उनसे संबंधित सूचना अपनी तहसील के उपजिलाधिकारियों, डिप्टी कलेक्टर्स को जरूर दें, जिससे इस आपातकाल जैसी स्थिति में लोगों की मदद की जा सके और वो सही सलामत अपने घर लौट सकें.
क्या है ऑपरेशन गंगा?
दरअसल भारत सरकार ने इसे 26 फरवरी को शुरू किया है, इस ऑपरेशन के जरिए जितने भी भारतीय यूक्रेन में फंसे है उन्हे वापिस लाया जा रहा है, 1 मार्च की सुबह यानी आज तक इस ऑपरेशन में सात फ्लाइट से लोगों को वापिस लाया जा चुका है, आज सुबह 182 लोग मुंबई पहुंचे है, और अब तक 2 हजार से ज्यादा भारतीय अपने वतन लौट चुके है.
ऑपरेशन गंगा से जुड़ेगी वायुसेना
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने अपनी मुहिम तेज कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को वापस लाने के लिए वायुसेना को निर्देश दिए हैं. आज मंगलवार से वायुसेना के कई सी-17 विमान को भी लगाया जाएगा. ये विमान भारत से यूक्रेन राहत सामग्री भी लेकर जाएंगे. यूक्रेन से अब तक 2016 भारतीय वापस लौट चुके हैं. आज भी कई भारतीय छात्रों की वतन वापसी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: