Single Use Plastic Ban: देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के 19 आइटम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बाद सरकार और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बाजारों दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने आइटम का इस्तेमाल ना हो.  इनके बनाने और बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोगों के बीच अलग-अलग सिविक एजेंसी जागरूकता अभियान भी चला रही हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) में नगर निगम ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. 1 जुलाई से दिल्ली नगर निगम सभी अलग-अलग जोन में जाकर बाजार और दुकानों में छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक से बने आइटम को जब्त कर रही है.

 

 निगम ने 689.01 किलोग्राम प्लास्टिक का सामान जब्त किया

इसी कड़ी में पहले दिन दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी जोन में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान निगम ने 689.01 किलोग्राम प्लास्टिक का सामान जब्त किया. दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी 12 जोन में सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम की बिक्री और इस्तेमाल को लेकर छापेमारी की थी, जिसमें की बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को जब्त किया गया और 368 चालान काटे गए.


 

कहां से कितना सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त किया गया?


  • निगम ने सिविल लाइंस जोन से 2 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को जब्त किया

  • केशवपुरम जोन से 15.5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान हुआ जब्त.

  • करोल बाग से 224.06 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को किया गया जब्त

  • नरेला से 114.5 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान  जब्त

  • रोहिणी से 21 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को जब्त किया गया.

  • सिटी एसपी 90 किलो, नजफगढ़ से 42 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को जब्त किया गया.

  • साउथ जोन से 13 किलो और सेंट्रल जोन से 70 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान जब्त.

  • वेस्ट जोन से  8.95 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान को जब्त

  • शाहदरा नॉर्थ से 68 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक से बना सामान जब्त किया गया

  • हालांकि शाहदरा साउथ जोन से दिल्ली नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का कोई भी सामान जब्त नहीं किया, जिसके बाद कुल मिलाकर 689.01 किलोग्राम सामान जब्त किया गया.


ये सामान किए गए जब्त

दिल्ली नगर निगम ने इस छापेमारी के दौरान प्लास्टिक की छड़े, गुब्बारे में लगने वाली स्टिक, प्लास्टिक की दंडी, कैंडी स्टिक आइसक्रीम स्टिक,  थर्माकोल की प्लेट,  गिलास, प्लास्टिक की कांटे की चम्मच, स्पून, चाकू,स्ट्रॉ, ट्रे, रैपिंग या मिठाई के डिब्बों पर इस्तेमाल होने वाली पन्नी, 100 माइक्रोन से कम प्लास्टिक या पीवीसी बैनर आदि को जब्त किया गया.

 


आने वाले दिनों में भी निगम की छापेमारी जारी रहेगी

दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में भी सभी अलग-अलग जून में निगम की यह छापेमारी जारी रहेगी. सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के बाद निगम अपने सभी जोन में यह सुनिश्चित करेगी कि इन वस्तुओं का भंडारण, बिक्री या उपयोग ना किया जाए, इसके लिए निगम ने 125 प्रवर्तन दल भी गठित किए हैं, जोकि इस प्रतिबंध को सफल बनाने को लेकर इलाकों में छापेमारी करेंगे, निगम की ये टीमें जनता के बीच जाकर विक्रेताओं, दुकानदारों, बाजार आदि में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी, इसके साथ लोगों को प्लास्टिक के थैले के इस्तेमाल की जगह जूट या कपड़े आदि के थैले के इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-