Delhi News: देश में रोजाना कोरोना के नए मामलों में बढ़त हो रही है, बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना के तकरीबन 37 हजार नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के इन्ही बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में एम्स अस्पातल ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी फैकल्टी मेंबर्स की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है, और उन्हे कल यानी 5 जनवरी से वापिस ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. ये आदेश एम्स की ओर से सभी कर्मचारियों को दिया गया है. 


एम्स के परमानेंट डॉक्टर्स को दी जाती है दो स्लॉट में 10 दिन की छुट्टियां


इस मामले में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के फॉर्मर प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह ने बताया की रेजिडेंट डॉक्टर को ये छुट्टियां नही दी जाती है, ये सिर्फ एम्स के परमानेंट डॉक्टर्स को दी जाती है, इनकी छुट्टियां 2 स्लॉट में होती है और  लगभग सभी को 10 दिन की छुट्टी दी जाती है. लेकिन कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे है और लोगों की अस्पतालों में भीड़ भी बढ़ने लगी है उसको देखते हुए एम्स ने अपने सभी फैकल्टी मेंबर्स को कल यानी 5 जनवरी से ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए है और तत्काल प्रभाव से छुट्टियां खत्म कर दी है.




 रेजिडेंट डॉक्टर का भी बढ़ा था कार्यकाल


बता दे इससे पहले रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के बाद  और कोरोना के बढ़ते संकट के बीच डॉक्टरों का  कार्यकाल बढ़ा दिया था, रेजिडेंट  डॉक्टरों के कार्यकाल को 1 महीने के लिए बढ़ाया गया था, यानी जिन जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के कार्यकाल को 31 जनवरी 2020 को पूरा होना है उन्हे 1 महीने और काम करना होगा.


ये भी पढ़ें


Delhi Teachers University Bill: शिक्षकों की शिक्षा के लिए दिल्ली विधानसभा में बिल पेश, मनीष सिसोदिया ने बताई ये खास बातें


Delhi Airport: फ्लाइट छूट जाने के बहाने लोगों से ऐंठता था पैसे, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा यात्रियों को ठगने वाला युवक गिरफ्तार