Delhi News: दिल्‍ली एम्स (AIIMS) में रोजाना हजारों लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. यही कारण है कि यहां के जनरल वार्ड से लेकर प्राइवेट वार्ड तक हमेशा भरे रहते हैं. ऐसे में अब एम्स में भर्ती मरीजों और उनके अटेंडेंट को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हॉस्पिटल अथॉरिटी ने जनरल वार्ड के मरीजों और उनके साथ आने वाले अटेंडेंट को लोन बेसिस पर खाने की प्लेट और चम्मच उपलब्ध कराने का फैसला किया है.


दिल्ली एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास द्वारा पिछले हफ्ते जारी एक ज्ञापन में कहा गया है कि 'हॉस्पिटल में यह देखा गया है कि वेटिंग रूम में पर्याप्त जगह और सुविधाएं न होने के कारण भर्ती मरीजों के अटेंडेंट फर्श पर बैठेते हैं. साथ ही जनरल वार्ड के मरीजों को हॉस्पिटल के खाने के लिए अपनी खाने की प्लेट लाने के लिए भी पूछा गया. इसके साथ ही पूरे वार्ड में साफ-सफाई का भी आभाव था.'


मरीजों और अटेंडेंट को मिलेगी ये सुविधा
इसके बाद निदेशक ने सभी वार्डों के प्रमुखों, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और एचओडी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जनरल वार्ड के सभी मरीजों और उनके अटेंडेंट को हॉस्पिटल से लोन के आधार पर थाली और चम्मच उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही क्लिीनिकल डिपार्टमेंट मरीजों के अटेंडेंट के लिए पर्याप्त वेटिंग एरिया की व्यवस्था करें और सभी वेटिंग एरिया में पर्याप्त संख्या में सीट, पीने का पानी, जूस, चाय,कॉफी की मशीन की भी व्यवस्था करें. 
 
इसके पहले ऑनलाइन किया गया था प्राइवेट वार्ड
इसके पहले एम्स में सभी प्राइवेट वार्ड के खाली बेड की संख्या एम्स को वेबसाइट पर ऑनलाइन करने को कहा गया. इस नई व्यवस्था से मरीजों को आसानी से प्राइवेट वार्ड में खाली बेडों की जानकारी घर बैठ मिल जाएगी. इसके साथ ही 300 रुपये तक की सभी मेडिकल जांच को ऑनलाइन कर दिया गया. इस फैसले का फायदा उन सभी मरीजों को मिल सकेगा, जो कम खर्च में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा हासिल करना चाहते हैं. इस सुविधा को देने से होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए प्राइवेट वार्ड का शुल्क दोगुना कर दिया गया है.



Delhi News: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जारी किया नया लेटर, लिखा- 'सत्येंद्र जैन की विधानसभा में सभी सीटें हारी AAP'