Delhi News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तमाम तरह की तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है, यही वजह है कि जगह-जगह इसे लेकर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन (फेसटा.) ने 16 जनवरी को शोभा-यात्रा निकालने का निर्णय किया है. इसके अलावा 16 से 22 जनवरी तक सदर बाजार के सभी मार्केट को दुल्हन की तरह सजा कर रखा जाएगा.
सदर बाजार के व्यापारी निकालेंगे शोभा-यात्रा
फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फेडरेशन के वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह,महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा एवं व्यपारियों समेत कई अन्य शामिल हुए. जिसमें इस महोत्सव के तत्वाधान में सदर बाजार को सजाए जाने और शोभा-यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया.
शोभा-यात्रा में अयोध्या के मंदिर की झांकी भी होगी शामिल
एबीपी लाईव से बातचीत में परमजीत सिंह पम्मा एवं राकेश यादव ने बताया जिस प्रकार श्रीराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 तारीख का पूरे दुनिया व देश को बड़ा उत्साह इसी प्रकार सदर बाजार के व्यापारी बेचैनी से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. इसको देखते हुए फेडरेशन लगातार बैठकर वह मीटिंग का आयोजन कर रही है फेडरेशन की मीटिंग में सदर बाजार के प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित थे. जिसमें यह फैसला किया गया की 15 जनवरी रात से सदर बाजार को पूरी तरह से सजा दिया जाएगा और 16 जनवरी को विशाल श्रीराम शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो 12 टूटी से चलकर सदर बाजार की विभिन्न मार्केट में होते हुए 12 टूटी चौक पर खत्म होगी. जिसमें व्यापारी अपनी बाइक-स्कूटर एवं गाड़ियों से शामिल होंगे. खास बात यह है कि इस शोभा-यात्रा में श्री अयोध्या मंदिर की झांकियां भी होगी और जगह-जगह व्यापारी मंच लगाकर इस शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे.
सजीव प्रसारण और भंडारे की भी व्यवस्था
वहीं सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार ने बताया 22 तारीख को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर वहां पर अयोध्या का पूरा आयोजन देखा जाएगा. राजेंद्र शर्मा ने बताया इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi News: द्वारका में अंगीठी बनी दंपत्ति की मौत का कारण, आप भूलकर भी न करें ये गलती