Delhi News: दिल्ली में कोरोना-ओमिक्रोन के साथ ही डेंगू भी बरपा रहा कहर, एक हफ्ते में 6 बच्चों की हुई मौत
दिल्ली में कोरोना-ओमिक्रोन के साथ ही डेंगू भी कहर बरपा रहा है. इस हफ्ते डेंगू से 6 जिंदगियां मौत की नींद सो गई. चिंता की बात ये है कि मरने वालों में सभी बच्चे हैं.
नई दिल्ली: जहां एक तरफ दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं तो वही डेंगू भी अपने पैर पसार रहा है. इस हफ्ते में अब तक डेंगू के 131 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते डेंगू से 6 बच्चों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि इस आंकड़े में एक 8 महीने का बच्चा भी शामिल है. जिसकी डेंगू के चलते दिल्ली के किराड़ी स्थित सीएनबीसी अस्पताल में 3 नवंबर को मौत हो गई.
डेंगू से मरने वाले सभी 6 बच्चे हैं
साउथ एमसीडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डेंगू से जिन 6 लोगों की मौत हुई है उसमें सभी बच्चे हैं जिनकी उम्र 8 महीने से लेकर 15 साल तक है. 3 नवंबर को सीएनबीसी अस्पताल में एक 8 महीने के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई, तो वहीं प्रेम नगर के रहने वाले 7 साल के एक बच्चे की 29 अक्टूबर को भगवान महावीर अस्पताल में डेंगू के इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा 8 साल की एक बच्ची जो दक्षिणपुरी की रहने वाली थी और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था लेकिन 5 नवंबर को उसकी भी मृत्यु हो गई.
डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी की ओर से जारी इस हफ्ते के ये हैं आंकड़े
साउथ एमसीडी की डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी की ओर से इस हफ्ते दिए गए आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है जिसमें की सभी बच्चे हैं, इस आंकड़े में दिल्ली के त्रिनगर का रहने वाला एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है जिसका इलाज एचआर अस्पताल में चल रहा था, लेकिन डेंगू के इलाज के दौरान 21 अक्टूबर को उसकी भी मृत्यु हो गई. वही ओम विहार एक्सटेंशन के रहने वाले एक 13 साल के बच्चे की भी आकाश हेल्थकेयर द्वारका अस्पताल में इलाज के दौरान 21 नवंबर को मृत्यु हो गई. इसके अलावा महरौली के रहने वाले 15 साल के किशोर की भी रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 28 अक्टूबर को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
अब तक डेंगू से 23 लोगों की मौत हो चुकी है
यह आंकड़े बेहद ही चिंताजनक हैं जिससे यह साफ है कि डेंगू बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बना हुआ है आंकड़ों के मुताबिक अब तक डेंगू से 23 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है और इस हफ्ते भी डेंगू से जिन 6 लोगों की मौत हुई है उसमें सभी बच्चे शामिल है, वहीं पिछले कुछ सालों की बात करें तो दिसंबर के महीने में डेंगू के आमतौर पर इतने मामले देखने को नहीं मिलते थे, इस हफ्ते डेंगू के नए मामले 131 रिकॉर्ड किए गए हैं जिसमें से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें