Delhi Anti-encroachment Drive: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में गुरुवार को चलाया जाने वाला अतिक्रमण रोधी अभियान पर्याप्त पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दिया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी के मुताबिक, सुल्तानपुरी के जगदंबा बाजार में सड़कों और सरकारी जमीन से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाना था.


पुलिस फोर्स की रही अनुपलब्धता
अधिकारी ने कहा ''अतिक्रमण रोधी अभियान सुल्तानपुरी के जगदंबा मार्केट इलाके में गुरुवार को चलाया जाना था, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हुआ.'' अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण सुल्तानपुरी के मछली बाजार क्षेत्र में बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान रद्द कर दिया गया था.


इन इलाकों में चला बुलडोजर
पिछले एक महीने में शाहीन बाग, जहांगीरपुरी, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, रोहिणी, गोकुलपुरी, लोधी कॉलोनी, जनकपुरी सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में तीनों नगर निगमों द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाए गए.


जहांगीरपुरी में रोका गया था अभियान
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तरी दिल्ली नगर निगम कई नागरिक अधिकार समूहों और विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया था, जब उसने अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में ढांचों को ध्वस्त किया था. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद इस अभियान को रोक दिया गया था.


ये भी पढ़ें


Doorstep Ration Delivery Scheme: दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना को HC ने किया रद्द


Delhi Yogshala Yojna: दिल्ली की ‘योगशाला योजना’ नागरिकों को फ्री में देगी योगा क्लास, जानें डिटेल और ऑनलाइन आवेदन का तरीका