Delhi News: दिल्ली पुलिस ने पिछले दो महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में तीन सौ लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के दक्षिण-पूर्व जिले में 60 से अधिक लोगों को शस्त्र अधिनियम, 89 लोगों को आबकारी अधिनियम और 39 को नशीला पदार्थ निषेध कानून (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.


दक्षिण-पूर्व पुलिस ने इतने मामले किए दर्ज
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने जनवरी में 27 लोगों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और उनके पास से सात देशी पिस्तौल, तीन कारतूस और 18 चाकू बरामद किए थे. आबकारी अधिनियम के तहत कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से शराब की 2,434 बोतलें बरामद की गईं.


आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी में पांच लोगों को नशीला पदार्थ निषेध अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. इसी तरह, फरवरी में दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने 35 लोगों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था और उनके पास से पांच देशी पिस्तौल, 29 चाकू और दो कारतूस बरामद किए थे.


पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार 51 लोगों के पास से शराब की 1,925 बोतलें भी बरामद की. पिछले दो महीनों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 8.40 ग्राम स्मैक, 12 ग्राम हेरोइन और 10.595 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.


उत्तर पूर्वी दिल्ली में दर्ज हुए इतने केस
उत्तर पूर्व जिला पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 76 मामले, आबकारी अधिनियम के तहत 36 मामले, एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले और जुआ के आरोप में 17 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने कहा कि जिले में पिछले दो महीनों में इन मामलों में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आंकड़ों के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 पिस्तौल, 39 कारतूस, 56 चाकू, नौ बाइक, सात मोबाइल फोन, शराब की करीब 3,000 बोतलें, 13 किलोग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक और छह लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद की है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: पिछले साढ़े छह सालों में दिल्ली के चार बड़े अस्पतालों में कितने मासूमों ने तोड़ा दम, जानें चौंकाने वाले आंकड़े


Delhi Crime News: व्हाट्सएप पर कमिश्नर की DP लगा युवती से अश्लील हरकत, मैसेज भेजकर बोला- ये काम करो वरना...