Delhi News: पंजाब से आने वाली लग्जरी बसों के लिए केजरीवाल सरकार ने बनाया एयरपोर्ट पर 'ISBT'
Delhi News: दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव-सह-परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंजाब से आने वाली बसों के लिए बनाया गया विशेष स्टेजिंग एरिया.
Delhi News: पंजाब से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के लिए आने वाली लग्जरी बसों के लिए दिल्ली सरकार ने एक स्टेजिंग एरिया बनाया है. यह स्टेजिंग एरिया सेंटौर होटल के पास बनाया गया है. इसे आईएसबीटी की तरह बनाया गया है. दरअसल बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर से सरकार द्वारा संचालित लग्जरी बसों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सीधे कश्मीरी गेट आईएसबीटी के बजाय आईजीआईए में आएगी. दिल्ली सरकार को इन बसों की जगह के लिए कुछ इंतजाम करने पड़े, ताकि इन्हें सीधे हवाईअड्डे तक पहुंचाया जा सके.
दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव-सह-परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए पंजाब से आने वाले बड़ी संख्या में लोग आईएसबीटी से दूसरी गाड़ी का उपयोग करते थे तब पर आईजीआईए उतरते थे. उन्होंने कहा, 30 बसों को उस स्थान पर ठहराया जा सकता है, जिसे आईएसबीटी की तरह डिजाइन किया गया है. दिल्ली सरकार ने एयरपोर्ट से बसों के संचालन के लिए चार महीने का परमिट भी दिया है.
कहां से होकर जाएगी बसें
पंजाब से आने वाली बसें राष्ट्रीय राजधानी में सिंघू सीमा पर प्रवेश करेंगी और मुकरबा चौक, मधुबन चौक, जनकपुरी, धौला कुआं और एरोसिटी अंडरपास से होते हुए स्टेजिंग एरिया तक पहुंचेंगी. यात्रियों के लिए और सुविधाएं आने की भी उम्मीद है. दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पिछले सप्ताह दिल्ली परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण करने हवाईअड्डे पहुंचे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)