दिल्ली में केजरीवाल सरकार छात्रों के बीच एंटरप्रेन्योरशिप को देगी बढ़ावा, जानिए क्या है तैयारी?
Delhi News: केजरीवाल सरकार एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) को बढ़ावा दे रही है. स्कूल यूनिवर्सिटी लेवल पर एंटरप्रेन्योरशिप माइंड के छात्र तैयार किए जा रहे हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार ने अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में इन्क्यूबेशन सेंटर (Incubation Center) की शुरुआत की है. दावा है कि ये इन्क्यूबेशन सेंटर भविष्य में एंटरप्रेन्योरशिप के लिए एक बुनियाद का काम करेगा. सरकार की मंशा है कि युवा अपने नए आइडियाज और इनोवेशन को सही दिशा दे पाएं. इन्क्यूबेशन सेंटर छात्रों की शुरू की जाने वाली नई कंपनियों की बुनियाद बनेगा और दुनिया भर में जॉब बांटेगा.
सरकार की मंशा स्कूली बच्चों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट विकसित हो
केजरीवाल सरकार चाहती है कि दिल्ली के स्कूली बच्चों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट विकसित हो. स्कूलों में बच्चों को अपने बिज़नेस आइडियाज देने के लिए उन्हें बिज़नेस ब्लास्टरर्स प्रोग्राम के तहत 2000 रूपये की सीड मनी दी जा रही है. इससे फायदा उठाकर 12वीं के बाद बच्चों का एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट के साथ यूनिवर्सिटी जाना आसान हो जाता है. ब्लास्टरर्स प्रोग्राम का फायदा हजारों छात्रों को पहुंच रहा है.
विकसित देश का सपना स्कूल, यूनिवर्सिटी से हो सकता है पूरा
दुनिया में दो तरह की यूनिवर्सिटीज हैं. पहली यूनिवर्सिटीज ऐसी है जहां के बच्चे डिग्री लेने के बाद नौकरी लेने की लाइन में किसी कंपनी की तरफ से नौकरी मिलने का इंतजार करते हैं. दूसरी तरफ ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जहां नौकरी देने वाली कंपनियों में ही बच्चों को लेने की होड़ मची रहती है. इन्ही यूनिवर्सिटीज के बच्चे आगे फेसबुक,गूगल जैसी कंपनियां बनाकर पूरी दुनिया में लोगों को नौकरियां दे रहे होते हैं. विकसित देश और विकसित अर्थव्यवस्था बनाना है तो इसका सपना स्कूलों और यूनिवर्सिटीज से ही पूरा हो सकता है.
Drugs on Cruise Case: Aryan Khan केस से हटाए गए NCB अधिकारी Sameer Wankhede
BJP Meeting: रविवार को होगी BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, एजेंडे में है आगामी विधानसभा चुनाव