Delhi Yamuna Pollution: यमुना प्रदूषण को लेकर बोले केजरीवाल- 70 सालों की गंदी नदी दो दिन में नहीं होगी साफ
Arvind Kejriwal Speaks On Yamuna Pollution: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसको लेकर 6 प्वाइंट वाला एक्शन प्लान बताया भी बताया है.
Delhi Yamuna Pollution: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि 70 सालों की गंदी यमुना को दो दिनों में साफ नहीं किया जा सकता है लेकिन वे इसे अगले दिल्ली विधान सभा चुनावों तक साफ कर देंगे. इसके लिए उन्होंने 6 प्वाइंट वाला एक्शन प्लान बताया भी बताया है.
केजरीवालस ने बताया कि पहले तो दिल्ली का जो सीवर है, वो अनट्रीटेड है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है. हमारा पहला कदम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्ध स्तर पर काम करना है. इस क्रम में नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं. दूसरा, जो पुराने हैं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट उनकी कैपेसिटी बढ़ा रहे है. साथ ही हम तीसरे कदम के रूप में पुराने सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों की टेक्नॉलाजी भी बदल रहे हैं.
It took 70 yrs for river Yamuna to become this dirty, it can't be cleaned within 2 days. I had promised people in these Delhi polls that it would be cleaned by next polls. We've started work on war-footing. We have 6 action points over it, I'm personally monitoring it: Delhi CM pic.twitter.com/8gej4Cjsj1
— ANI (@ANI) November 18, 2021
मुख्यमंत्री ने बताया कि चौथे प्वाइंट में हम झुग्गी बस्तियों से निकलने वाले ढेर, जो अभी सीधे नदी में जाते हैं उन्हें सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाएगा. अपने पांचवे प्लान में उन्होंने बताया कि कई लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे इसलिए आपके घर तक सीवर कनेक्शन हम लोग लगाएंगे. इसके लिए हमने चार्ज बहुत कम कर दिए हैं.
4th- Waste from Jhuggi Jhopri clusters that goes into rivers will now be merged into sewers. 5th- In some areas people haven't taken sewer connections, we've decided to install sewer connections in such areas at nominal charges. 6th- Desilting, rehabilitation of sewers: Delhi CM pic.twitter.com/lyXO5tZOMr
— ANI (@ANI) November 18, 2021
छठे कदम में हमने सीवर नेटवर्क की डिसिंटिंग का काम शुरू कर दिया है. इस सबके माध्यम से हम 2025 तक यमुना साफ कर लेंगे.
यह भी पढ़ें-
किसानों पर मेहरबान हुई चन्नी सरकार, पराली जलाने के पुराने मामले रद्द, मुआवजा राशि बढ़ाई गई