Delhi Yamuna Pollution: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि 70 सालों की गंदी यमुना को दो दिनों में साफ नहीं किया जा सकता है लेकिन वे इसे अगले दिल्ली विधान सभा चुनावों तक साफ कर देंगे. इसके लिए उन्होंने 6 प्वाइंट वाला एक्शन प्लान बताया भी बताया है.


केजरीवालस ने बताया कि पहले तो दिल्ली का जो सीवर है, वो अनट्रीटेड है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है. हमारा पहला कदम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्ध स्तर पर काम करना है. इस क्रम में नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे हैं. दूसरा, जो पुराने हैं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट उनकी कैपेसिटी बढ़ा रहे है. साथ ही हम तीसरे कदम के रूप में पुराने सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों की टेक्नॉलाजी भी बदल रहे हैं.






 


मुख्यमंत्री ने बताया कि चौथे प्वाइंट में हम झुग्गी बस्तियों से निकलने वाले ढेर, जो अभी सीधे नदी में जाते हैं उन्हें सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भेजा जाएगा. अपने पांचवे प्लान में उन्होंने बताया कि कई लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं ले रखे इसलिए आपके घर तक सीवर कनेक्शन हम लोग लगाएंगे. इसके लिए हमने चार्ज बहुत कम कर दिए हैं.


 






छठे कदम में हमने सीवर नेटवर्क की डिसिंटिंग का काम शुरू कर दिया है. इस सबके माध्यम से हम 2025 तक यमुना साफ कर लेंगे.


यह भी पढ़ें-


MP News: कंगना रनौत के बाद महाभारत के कृष्ण Nitish Bharadwaj ने भी उठाए आजादी की कहानियों पर सवाल, कही ये चौंकाने वाली बात


किसानों पर मेहरबान हुई चन्नी सरकार, पराली जलाने के पुराने मामले रद्द, मुआवजा राशि बढ़ाई गई