Delhi News: दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी शुक्रवार (26 मई) को झरोदा कलां स्थित शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल (Armed Forces Preparatory School) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस स्कूल के माध्यम से दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार के बच्चों के सेना में अधिकारी (Army Officer) बनने के सपनों को उड़ान मिल रही है.
भविष्य के सैन्य अधिकारियों की झलक
उन्होंने कहा, इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का अनुशासन और देशभक्ति का जज्बा बेमिसाल है. इनका अनुशासन अभी से इनमें भविष्य के सैन्य अधिकारियों की झलक दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्कूल के जरिये हमने गरीब से गरीब परिवार के बच्चों को ये आत्मविश्वास दिया है कि वो मेहनत कर सैन्य अधिकारी बन सकते है. इस मौके पर उन्होंने छात्रों से कहा कि देश आपको इतना शानदार हॉस्टल, कैंपस, शिक्षा, तैयारी दे रहा है, तो आपका फर्ज भी है कि कड़ी मेहनत करते हुए इस देश की सेवा करें और पूरे देश की गौरवान्वित करें.
सेना में भर्ती होकर भारत मां की सेवा करेंगे
वहीं छात्रों ने कहा कि स्कूल में मिल रही सुविधाओं से उनके अंदर ऑफिसर्स जैसी क्वालिटी विकसित हो रही है. ये सभी सुविधाएं कैडेट से सैन्य अफसर बनने के सफर में उनके लिए काफी मददगार साबित होंगी. आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल के पहले बैच में पढ़ रहे बच्चों में गजब का आत्मविश्वास दिखा. शिक्षा मंत्री के पूछने पर सभी ने एक स्वर में कहा कि वे सभी सेना में भर्ती होकर भारत मां की सेवा करना चाहते है.
स्कूल पूरी तरह से निःशुल्क
बता दें कि शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल पूरी तरह से निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है साथ में यहां आवासीय सुविधा भी मौजूद है. बच्चों में ऑफिसर जैसी क्वालिटी विकसित की जाती है और एनडीए समेत दूसरी आर्म्ड सर्विसेज के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है. वर्तमान में यहां कक्षा 10वीं में 80 बच्चे व कक्षा 12वीं में 77 बच्चों का नामांकन हुआ है. साथ ही सत्र 2023-24 में कक्षा 9वीं के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है.