Single Use Plastic Ban: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है इसी कड़ी में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर भी बैन लगाया जा रहा है, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की है कि 1 जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर पूरी तरीके से बैन लगा दिया जाएगा. यानी कि एक जून से दिल्ली सचिवालय में किसी भी ऐसी चीज का इस्तेमाल नहीं होगा, जो कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी होगी, जिसमें पेन, पानी की बोतलें, प्लास्टिक से बने बैनर-पोस्टर, खाने में इस्तेमाल होने वाली कटलरी आदि चीजों को दिल्ली सचिवालय में 1 जून से पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.


प्रदूषण के खिलाफ सरकार की मुहिम
प्रदूषण के खिलाफ सरकार की मुहिम के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है जिसने सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में 1 जून से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया जा रहा है, इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार प्रदूषण के खिलाफ हर कदम उठा रही है, और प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज प्लास्टिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसमें प्लास्टिक के स्ट्रॉ, पॉलीथिन, प्लास्टिक के ग्लास इत्यादि जो एक बार इस्तेमाल हो जाने के बाद फेंक दिए जाते हैं, ऐसे में कई बार लोग इन्हें खत्म करने के लिए जमीन में दबा देते हैं या फिर जलाकर पानी में फेंक देते हैं.


1 जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक जो कि पानी, वायु और भूमि तीनों के लिए खतरा बनती है, और तो और सिंगल यूज प्लास्टिक वजन में हल्के होने के कारण कई बार इधर उधर उड़कर आसपास के सीधे जिया जल निकासी को भी खराब करती है जगह जगह पर जलभराव और जमाव की समस्या देखने को मिलती है.


ऐसे में दिल्ली सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सख्त कदम उठा रही है और धीरे-धीरे इसे आने वाले दिनों में पूरी तरीके से प्रतिबंधित किए जाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में 1 जून से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाएगा क्योंकि इसको लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है.


इतना ही नहीं 1 जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो जाने के बाद उसकी जगह बांस, मेटल और पेपर से बनी कटलरी, पेन, पोस्टर आदि का इस्तेमाल होगा, इसके अलावा कपड़े से बने पोस्टर बैनर कभी इस्तेमाल किया जा सकेगा. सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर जहां सरकार अभियान चला रही है वहीं इसके अलग-अलग विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, इन लोगों को मिल रही है 10% की छूट


Delhi News: दिल्ली के सैलूनों में हेयर ट्रांसप्लांट पर HC ने लगाई रोक, 35 साल के शख्स की हो गई थी मौत