Bank Holidays: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Delhi News: इस साल 29 दिन के फरवरी महीने में कई छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक जाना है तो पहले ही यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक खुला है या नहीं. यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट.
Bank Holidays in February 2024: आज से यानी 1 फरवरी से साल के दूसरे महीने की शुरुआत हो गयी है. हर महीने की तरह इस महीने में भी सामान्य छुटियों के अलावा राज्य स्तरीय कुछ त्योहारी छुट्टियां पड़ रही हैं. हालांकि, सामान्य छुट्टियों को छोड़ कर दिल्ली में इस महीने कोई भी राज्य स्तरीय त्योहारी छुट्टियां नहीं हैं और इस साल 29 दिन के इस फरवरी महीने में छह छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में अगर आपको बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाना है, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक खुला है या नहीं. उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें इससे आप परेशानी से बच सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है.
दरअसल, 29 दिनों के फरवरी महीने में चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टी को मिला कर कुल छह दिनों की छुट्टियां हैं. जिनमें 04 रविवार की और 02 शनिवार की छुट्टियां हैं, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. इस तरह से दिल्ली के बैंक इस महीने कुल 06 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो इस लिस्ट के अनुसार ही आप अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं.
फरवरी में बैंकों की छुट्टियां
• 04 फरवरी 2024 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
• 10 फरवरी 2024 - दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
• 11 फरवरी 2024 - रविवार होने के कारण बंद रहेंगे बैंक.
• 18 फरवरी 2024 - रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
• 24 फरवरी 2024 - महीने के चौथे शनिवार के मौके पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
• 25 फरवरी 2024 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद.
इस तरह से दिल्ली में इस महीने कुल 06 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं. हालांकि, इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये लेनदेन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, अब IMD ने जारी की चेतावनी