73rd Republic Day Celebration: 73वें गणतंत्र दिवस पर देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' की रौनक देखने को मिल रही है. इस कड़ी में दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अलग-अलग पार्क, चौराहों, भवनों, विद्यालयों और कार्यालयों को रंग बिरंगे फूलों से सजाया है. प्रगतिशील भारत के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सभी जोन में सौंदर्यीकरण किया गया है.


कार्यालय की दीवार पर मोर की वॉल पेंटिंग


एसडीएमसी की ओर से संपत्ति कर कार्यालय की 6 मंजिला इमारत को भव्य तरीके से सजाया गया है. कार्यालय की 70 फीट लंबी और 26 फीट चौड़ी दीवार पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की विशाल और आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई गई है. 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर दक्षिण दिल्ली स्थित भारत दर्शन पार्क में 'ट्री ऑफ यूनिटी' की भव्य कलाकृति स्थापित की गई है. इस पार्क में सजावट के लिए एसडीएमसी ने पुराने सामान को रिसाइकल करके इस्तेमाल किया है, इसके अलावा शहीदी पार्क में पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स को इस्तेमाल कर हिरण का रथ जैसी सुंदर आकर्षक कलाकृति बनाई गई है.


सैनिकों की कलाकृतियों को फिर से रंगा गया 


दक्षिण दिल्ली के नजफगढ़ जोन में मेट्रो पिलर्स पर भव्य चित्रकारी कर सौंदर्यीकरण किया गया है. नजफगढ़ जोन में द्वारका सेक्टर 19 के कारगिल चौक का भी सौंदर्यीकरण किया गया है, जहां पर सैनिकों की कलाकृतियों को फिर से रंग दिया गया है. साथ ही दीवारों पर भी सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाई गई है. एसडीएमसी के मध्य जोन में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निजामुद्दीन ईस्ट चौराहे पर अलग-अलग फूलों से सजावट की गई है. इसके साथ ही फुटपाथ की मरम्मत कर रंग रोगन किया गया है.


UP Election 2022: बीजेपी का ऑफर मिलने पर जयंत चौधरी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा


Rajpath पर दिखी देश की ताकत और संस्कृति, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने वाले टैंक और तोप भी पहुंचे


 


 


दक्षिणी जोन में कुतुब चौक और कैलाश कॉलोनी चौराहे का भी सौंदर्यीकरण किया गया है, जहां पर 'वेस्ट टू आर्ट' कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. कुतुब पार्क की बाउंड्री वॉल पर तिरंगे रंग से पेंट कर रंगोली बनाई गई है. पश्चिमी जोन में सेंट्रल पार्क पंजाबी बाग और डाबरी चौक को भी एसडीएमसी की ओर से सजाया गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे 'आजादी के अमृत महोत्सव' को लेकर सजावट अलग-अलग जोन में की गई है.