Delhi News: जंतर-मंतर पर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, चंद्रशेखर के लिए Z सिक्योरिटी की मांग
Delhi NCR News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चंद्र शेखर आजाद की भीम आर्मी के समर्थक लाखों की संख्या में पहुं कर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. उनके समर्थक भीम आर्मी के चीफ के लिए Z सुरक्षा की मांग की.
Delhi News: विपक्षी दलों के लामबंद होने और मणिपुर मामले की शर्मनाक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति लगातार गरमाती जा रही है. सभी विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. इन सब के बीच, आज राजधानी के जंतर-मंतर पर चंद्र शेखर आजाद उर्फ 'रावण' की भीम आर्मी के समर्थक लाखों की संख्या में पहुंचकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित की. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि वे भीम आर्मी के चीफ के लिए Z सुरक्षा की मांग करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.
पिछले महीने यूपी के देबवंद में आजाद पर हुआ था जानलेवा हमला
चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर देश के विभिन्न राज्यों से पहूंचे उनके समर्थकों और भीम आर्मी के सदस्यों का कहना है कि पिछले महीने 28 जून को यूपी के देवबंद में दलितों और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले चंद्र शेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयी थी. हालांकि, इस हमले में वे बाल-बाल बाख गए थे और एक गोली बस उनके पेट को छू कर निकल गयी थी. जिसके बाद से ही वे और उनके समर्थक हमलावरों की गिरफ्तारी और आजाद के लिए Z सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं.
हमले की CBI जांच की मांग
इस पूरे मामले में यूपी पुलिस ने एक ही जाती के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, आजाद के समर्थकों का कहना है कि वे सिर्फ मोहरे हैं, जबकि असली मास्टरमाइंड कोई और है. जिसका पता लगाने और उसकी गिरफ्तारी के लिए वे सरकार से CBI जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं इस हमले के बाद से आजाद के लिए Z सिक्योरिटी की मांग होने लगी थी. इससे पहले भी कोई मौके पर उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थी.
सिक्यॉरिटी नहीं देने पर लाल किले पर करेंगे प्रदर्शन
उनके समर्थकों का कहना है कि भारत सरकार ने 28 लोगों को Z सिक्योरिटी दे रखी है, बाबाओं को भी Z सिक्योरिटी दी जाती है तो फिर चंद्रशेखर आजाद को क्यों नहीं मिल सकती है, जो गरीबों-दलितों की आवाज हैं और उभरते हुए नेता हैं. उनके लिए आजाद की सुरक्षा जरूरी है और वे उन्हें Z सिक्योरिटी दिलवा कर रहेंगे. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो इसके बाद लाल किले पर वे लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे.
भीम आर्मी की स्थापना दिवस पर जंतर-मंतर पर पहूंचे लाखों समर्थक
बता दें कि आज 21 जुलाई को भीम आर्मी का स्थापना दिवस है. इस मौके पर आजाद ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने और उन पर हुए हमले के विरोध के साथ Z सिक्योरिटी की मांग के लिए अपने समर्थकों से जंतर-मंतर पर पहूंचने का आह्वान किया था. जहां आज देश के कोने-कोने से लाखों लोग प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे.
शक्ति प्रदार्शन कर पेश की लोकसभा चुनाव की दावेदारी
बहरहाल, Z सिक्यॉरिटी के बहाने आजाद कहीं न कहीं अगले लोकसभा चुनाव के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और इस बात को, राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी के धरनास्थल पर पहूंचने से और भी बल मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने एक बयान दे कर यूपी की राजनीति में सनसनी मचा दी. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जल्द ही संसद के अंदर होंगे. अब उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रशेखर आजाद सपा-रालोद गठबंधन में आरएलडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें