Delhi News: महंगाई वाला मार्च! सिलेंडर के दाम से लेकर बैंकिंग नियमों में भी बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगी सीधा असर
1 मार्च से LPG एलपीजी सिलेंडर के दाम, दूध के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. इसके अलावा 1 मार्च से पेंशनर्स के लिए भी छूट खत्म हो जाएगी.
LPG Rates Increased: आज यानी 1 मार्च से कई चीजों के दामों में इजाफा हुआ है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है, जैसे LPG एलपीजी सिलेंडर के दाम, या फिर घर में इस्तेमाल किया जाने वाला दूध (Milk), इसके साथ ही 1 मार्च से पेंशनर्स के लिए भी छूट खत्म हो जाएगी, चलिए जानते है की और क्या बदलाव है जिसका सीधा असर आपसे जुड़ा हुआ है.
एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा
एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल लगभग सबके घरों में ही होता है, हर महीने इसकी नई कीमत भी जारी की जाती है, और इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है, हालांकि मार्च में डोमेस्टिक एलपीजी की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है लेकिन अगर बार कमर्शियल सिलेंडर की करें तो इसकी कीमत में 105 रुपए का इजाफा किया गया है.
अमूल दूध के दामों में भी हुआ इजाफा
जहां एक और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में इजाफा का असर लोगों की जेब पर पड़ेगा वहीं अब अमूल ने अपने दूध की कीमत में भी बड़ा बदलाव कर दिया है, अमूल ने 1 लीटर दूध पर 2 रुपए बढ़ा दिए है, और यह नए दाम आज से देश भर में लागू हो जायेंगे.
अब पेंशन पाने वालों की छूट खत्म
जितने भी लोगों को पेंशन दिया जाता है उन्हें हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रुक जाती है ऐसे में सरकार ने 28 फरवरी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तारीख रखी थी और जिन लोगों ने भी यह सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है उनकी पेंशन अब रुक जाएगी सरकार ने पेंशन पाने वालों को दो बार अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का मौका दिया था लेकिन फिर भी जिन्होंने यह सर्टिफिकेट जमा नहीं किया, उनकी पेंशन अब रुक जाएगी.
इंडिया पोस्ट ने बढ़ा दिए चार्ज
अगर आप भी अपने बचत का पैसा इंडिया पोस्ट में जमा करते हैं तो अब आपको इंडिया पोस्ट को चार्ज देना होगा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता धारियों से चार्ज लेना शुरू किया है जिसके तहत आपको 150 रुपए का ज्यादा भुगतान करना होगा इसमें जीएसटी को भी जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: