New Delhi: दिल्ली के कंझावला इलाके में एक सड़क हादसे में हुई एक लड़की की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने जब मृतक का रूट ट्रेस किया तब पता लगा कि मृतक उस रात स्कूटी पर अकेले नहीं थी. उसके साथ एक लड़की और मौजूद थी. इसी दौरान उन दोनों का आरोपियों की कार से एक्सीडेंट हुआ था. एक सीसीटीवी फुटेज में लड़की की स्कूटी पर एक और लड़की भी सवार होते हुए दिख रही है.


और कौन था लड़की के साथ


एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह घटनास्थल से अपने घर चली गई, लेकिन मृतक की टांगे गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थीं. इसके बाद कार मैं बैठे आरोपियों ने उसे 13 किमी तक घसीटा.






ये बेहद हैरान करने वाली बात सामने आई है क्योंकि कल इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने खुद ब्रीफिंग की थी. उन्होंने पूरे घटनाक्रम को बताया था. लेकिन तब तक दिल्ली पुलिस को भी यह नहीं पता चला था कि उस रात सिर्फ मृतक का नहीं उसके साथ दूसरी लड़की का भी एक्सीडेंट हुआ था, जो उसकी स्कूटी पर मौजूद थी.


क्या कहती है एफआईआर


इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया था कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 13 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था.पुलिस ने कहा था कि पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रात करीब दो बजे हुई इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी.प्राथमिकी के अनुसार इस मामले के आरोपी दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार उधार ली. दुर्घटना के बाद वो कार वापस उसके घर पर खड़ी चले गए थे.


एफआईआर के मुताबिक दीपक ने दिल्ली पुलिस के एसआई को बताया कि वह कार चला रहा था. उसके मुताबिक इस मामले का एक और आरोपी मनोज मित्तल उसके आगे की सीट पर बैठा था,जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे की सीट पर थे.कृष्ण विहार में,उनकी कार की एक स्कूटी से टक्कर हो गई. स्कूटी एक युवती चली रही थी.युवती स्कूटी से नीचे गिर गई तो वो डर गए और कंझावला की ओर भागे.प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि जब उन्होंने कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने देखा कि स्कूटी चला रही युवती उनकी गाड़ी के नीचे पड़ी है.उसके अनुसार,वे डर गए और युवती को वहां छोड़कर फरार हो गए.वे आशुतोष के घर गए और कार वहां खड़ी करके अपने-अपने घर चले गए. 


ये भी पढ़ें


Delhi Sultanpuri Accident Live: कंझावला पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली पुलिस 12 बजे करेगी प्रेस कांफ्रेंस