Delhi News: ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच का बड़ा ऑपरेशन, लाखों की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Delhi Crime Branch: क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल की टीम ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत किये गए ऑपरेशन में नशे के कारोबार पर आघात करते हुए ड्रग तस्करों के एक गिरोह की गिरफ्तारी हुई है.
![Delhi News: ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच का बड़ा ऑपरेशन, लाखों की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार Delhi News Big operation of Crime Branch against drug suppliers three smugglers arrested with heroin worth lakhs ann Delhi News: ड्रग सप्लायर्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच का बड़ा ऑपरेशन, लाखों की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/1abf7fbfd0c749651bcc2fb0f56b656d1704198991538864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल की टीम ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत किये गए ऑपरेशन में नशे के कारोबार पर आघात करते हुए, इंटर स्टेट ड्रग तस्करों के एक गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. जो हेरोइन की तस्करी कर राष्ट्रीय राजधानी सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई में लिप्त थे. इस ऑपरेशन के दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस ने 426 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
सूत्रों से मिली थी ड्रग सप्लायर के डिलीवरी के लिए आने की सूचना
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि, लंबे समय से इंटेस्टेट सेल की टीम ड्रग तस्करों और पेडलरों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच के एसआई राजेंन्द्र ढाका को गुप्त सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई. जिसमें उन्हें पता चला कि मोहम्मद नासिर उर्फ काकू नाम का एक शख्स ड्रग ट्रैफिकिंग में लिप्त है और वह भारी मात्रा में हेरोइन की खेप लेकर आनंद विहार बस टर्मिनल के पास उसकी डिलीवरी के लिए आने वाला है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए डीसीपी अमित गोयल के मार्गदर्शन और एसीपी रमेश लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनमीत के नेतृत्व में एसआई राजेन्द्र ढाका, हेड कॉन्स्टेबल अमरीश और अन्य की छापेमारी टीम का गठन किया गया.
426 ग्राम हेरोइन के साथ ड्रग सप्लायर को दबोचा
पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आनंद विहार बस टर्मिनल के पास छापेमारी कर दिल्ली के हैदरपुर के रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद नासिर उर्फ काकू को दबोच लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने 426 ग्राम हेरोइन बरामद किया, जिसे जब्त कर पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नासिर ने खुलासा किया कि वह हैदरपुर के संजय कैंप में रहने वाले मोहम्मद बिजली के कहने पर हेरोइन की सप्लाई करता है. इसके लिए प्रति ट्रिप उसे 5 हजार रुपये मिलते हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हैदरपुर से मोहम्मद बिजली को भी हिरासत में ले लिया.
यूपी के बरेली से लाता था हेरोइन की खेप
बिजली ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद प्रतिबंधित मादक पदार्थ को उसने यूपी के बरेली के रहने वाले मुजीब और सोहैल उर्फ सोयल से लिया था. उसने बताया कि वह बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. दिल्ली आने के बाद वह मजदूर का काम करता था. इसी दौरान वह एक महिला के संपर्क में आया, जो झुग्गियों में ड्रग सप्लाई का काम करती थी. उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह भी इस काम में लिप्त हो गया, जिसके लिए उस महिला ने उसका सम्पर्क स्थानीय सप्लायरों से कराया था.
पुलिस ने उसके खुलासे के आधार पर यूपी के बरेली में छापेमारी कर सोहेल उर्फ सोयल को दबोच लिया. जबकि मुजीब अभी भी फरार चल रहा है. पूछताछ में सोहेल ने बताया कि उसका कजिन सलीम ड्रग के धंधे में लिप्त है, और उसी के माध्यम से वह भी ड्रग्स का कारोबार करने लगा. वह फिलहाल बरेली के फरीदपुर जेल में बंद है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार चल रहे मुजीब की गिरफ्तारी के साथ पूरे गिरोह के खुलासे की कोशिश में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी, परेशानी से बचने के लिए ये नंबर कर लें नोट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)