Old Age Pension in Delhi: दिल्ली में यदि आप काफी लंबे समय से वृद्धावस्था की पेंशन बनवाने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ऐलान किया है कि कुछ ही महीनों में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन बनना शुरू हो जाएगी. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इसकी घोषणा की और बताया कि कुछ ही महीनों में बुजुर्गों को दी जाने वाली पेंशन बनने का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा.


मंत्री ने सभी विधायकों से मांगी सूची
विधानसभा में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सभी विधायकों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र की सूची दें, बता दें विशेष उल्लेख के दौरान तकरीबन 5 साल से बंद पेंशन को फिर से जारी करने के लिए कर्ई विधायकों ने मांग रखी थी, जिस पर बात करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने पेंशन को फिर से शुरू करने की बात कही. इसके साथ ही सोमवार को शून्यकाल के दौरान शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमार ने कहा कि 5 साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं बन रही है जिसके कारण कई बुजुर्गों की हालत बहुत खराब है, उनके पास बार-बार कई आवेदक आते हैं और पेंशन बनाने के लिए कहते हैं, इसके साथ ही आप विधायक नरेश बालियान, प्रमिला टोकस ने भी कहा कि कई बुजुर्गों का कहना है कि उनके बच्चों की सरकारी नौकरियां है लेकिन वह आर्थिक तौर पर उनकी मदद नहीं करते हैं जिसके चलते वह कई महीनों से परेशान है.


विधानसभा में उठी तारों को भूमिगत करने की मांग
विधानसभा में विशेष उल्लेख के दौरान बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर में बिजली के तारों को भूमिगत करने की मांग की, इसके साथ ही विधायक सोमनाथ भारती ने सड़कों पर साइनेज,सुरक्षा प्रबंध करने और दिल्ली से बाहर सड़क सुरक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने की मांग रखी, इसके अलावा त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार ने इलाके की बदहाल सड़कों को जल्द बनवाने का मुद्दा उठाया.


बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने बढ़ते कोरोनावायरस में बदहाल परिवहन व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने एससी, एसटी, ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के 90 फ़ीसदी तक आवेदक विभाग में रिकॉर्ड ना मिलने के कारण खारिज होने का मुद्दा उठाया, जिसे तुरंत विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने एससी एसटी कमीशन को भेज दिया.


विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली के सभी विधायकों ने अपने अपने इलाकों की समस्याएं रखीं, इसके साथ ही विधायक गिरीश सोनी ने जेजे कॉलोनी फ्लैट आवंटित किए जाने के लिए नीति बनाने की मांग रखी, इसके अलावा बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर में सड़क पर आए, बिजली के खंभों को हटाए जाने के लिए बजट आवंटित किए जाने का मुद्दा उठाया .


यह भी पढ़ें:


Delhi News: बीजेपी विधायकों ने की बाबरपुर और लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने की मांग, बताई ये वजह


Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया, DDMA की बैठक में हुआ फैसला