Delhi News: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के हरी नगर पार्ट 2 इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ठंड से बचने के लिए आग जलाकर ताप रहे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 साल के मधु के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. मृतक मधु के बेटे रवि ने बताया कि वे लोग यहां पर मजदूरी का काम करते हैं.
रवि ने आगे बताया, "हम दो भाई, मेरी पत्नी और मेरे पिता यहां पर रहते थे. बुधवार रात हम लोगों ने उनको खाना खिला कर ऊपर चले गए. सुबह आकर देखा तो वह जले हुए थे, जिसके बाद इसकी सूचना हमने पुलिस को दी."आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री तक जा रहा है, जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव जला कर आग का भी सहारा ले रहे हैं. इसी ठंड से बचने के लिए मधु ने भी बीती रात आग जलाए थे और आशंका जताई जा रही है कि उसी के चपेट में वे आ गए और फिर जलने के कारण उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण
घटना का पता चलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही जैतपुर थाने की पुलिस टीम की ओर से शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. मौत के सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाले पति की जमानत अर्जी खारिज, जानें- कोर्ट ने क्या कहा?