राजधानी दिल्ली में मेयर पद को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी उतराने के साथ ही सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है. चुनाव होने तक बीजेपी के रणनीतिकारों की नजर आप के मोहरों (पार्षदों) पर रहेगी. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी अपने पार्षदों को बीजेपी की पहुंच से दूर करने की रणनीति बना रही है. बीजेपी ने रेखा गुप्ता और आप ने शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.


दिल्ली के मेयर का चुनाव


दिल्ली के मेयर चुनाव की बिसात बिछ गई है. बीजेपी ने पहले मेयर का चुनाव नहीं लड़ने का दावा किया था. लेकिन अब बीजेपी ने शालीमार बाग पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने शालीमार बाग पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है.दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए छह जनवरी को चुनाव होगा. 


चुनाव की घोषणा के बाद से ही दोनों दल अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं. निगम में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि मेयर पद पर उम्मीदवार जिताने के लिए वह जोड़-तोड़ का सहारा लेगी. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय हो गया है. इसी वजह से पूर्ण बहुमत होने के बाद भी आप इस चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है. वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है, इसके बाद भी वो बीजेपी के लिए कोई  संभावना नहीं छोड़ना चाहते हैं. दरअसल आप नेताओं को बीजेपी नेताओं का वह बयान याद आ रहा है, जिसमें उन्होंने निगम में दूसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद भी अपना मेयर बनवाने का दावा किया था. आप नेताओं का डर इस बात को लेकर भी है कि एमसीडी में दलबदल कानून लागू नहीं होता है. उसे फ्लोर पर क्रास वोटिंग का डर सता रहा है.  


दिल्ली नगर में दलीय स्थिति


दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 सदस्य चुनकर आते हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है.आप ने नगर निगम चुनाव में 250 में से 134 वार्डों में जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी 104 वार्ड जीती थीं. मुंडका से जीते गजेंद्र दराल बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.वहीं कांग्रेस ने 9 सीटें जीती हैं. दो सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं. 


मेयर के चुनाव में 250 निर्वाचित पार्षदों के अलावा दिल्ली के सात लोकसभा सदस्य और तीन राज्यसभा सदस्य भी मतदान करेंगे. इनके अलावा दिल्ली विधानसभा के 14 विधायक भी इसके लिए नामित किए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को नामित किया है. इस तरह मेयर चुनाव में कुल 274 वोट हैं. बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा जरूरी है.इनमें से 113 वोट बीजेपी के  पास और आप के पास 150 वोट हैं. 


ये भी पढ़ें


Noida: जोमैटो डिलीवरी बॉय को कार से रौंदा,अब पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार