Delhi News: बीजेपी की दिल्ली इकाई ने रविवार को मोती नगर में एक मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान पर सांकेतिक तालाबंदी की. इस दौरान पार्टी ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सभी अवैध दुकानों को बंद करे. यह कदम बीजेपी की दिल्ली इकाई द्वारा चेतावनी दिए जाने के दो दिन बाद उठाया गया है, जिसमें उसने अरविंद केजरीवाल सरकार को 48 घंटों के भीतर अवैध शराब की दुकानें बंद कराने को कहा था.


'दिल्ली सरकार रही विफल'
चेतावनी में यह भी शामिल था कि अगर केजरीवाल सरकार ऐसी दुकानें बंद कराने में विफल रहती है तो आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास स्थित शराब की दुकानों पर तालाबंदी की जाएगी. पश्चिमी दिल्ली में शराब की दुकान के सामने मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘शराब माफिया का समर्थन करने’का आरोप लगाया.


'तुरंत बंद हों दुकाने' 
आदेश गुप्ता ने कहा, "मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि वह शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए खोली गई सभी शराब की दुकानों को तुरंत बंद कराएं. अगर आप कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो बीजेपी कार्यकर्ता और नेता रिहायशी इलाकों, धार्मिक स्थलों, स्कूलों के पास स्थित इन दुकानों पर ताला लगाएंगे." 


बीजेपी ने लगाया आरोप
बीजेपी की तरफ से कहा गया कि दुकान पर इसलिए ‘ताला लगाया’ कि यह एक मंदिर के पास स्थित है. गुप्ता ने केजरीवाल पर दिल्ली में कोई नई शराब की दुकान की अनुमति नहीं देने के अपने वादे पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा, "केजरीवाल जी, आपने सात साल पहले स्वराज नाम की पुस्तक में कहा था कि शराब की कोई दुकान नहीं खुलेगी. मैं पूछना चाहता हूं कि सात साल पहले आपने जो विचार लिखे थे, क्या वे सत्ता में आने पर बदल गए."


ये भी पढ़ें


Punjab Election 2022: पंजाब की इस सीट से दो भाई हैं आमने-सामने, जानिए क्यों दिलचस्प है ये लड़ाई


Congress CM Face of Punjab: पंजाब में कांग्रेस ने किया सीएम फेस का ऐलान, चरणजीत सिंह चन्नी को दिया मौका