Delhi: क्या दिल्ली और गुजरात में एक साथ चुनाव करा कर AAP को घेरने की तैयारी में है बीजेपी?
Delhi News: गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव का एलान नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. इन चुनावों को लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस आमने सामने हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं.
MCD Election: राजनीतिक पार्टियों के लिए आने वाला दिसंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है जहां एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में दिसंबर 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव कराए जा सकते हैं. तो वही गुजरात विधानसभा चुनाव भी दिसंबर के महीने में होने की पूरी संभावना है. दोनों चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही इन चुनावों को लेकर आमने-सामने हैं जहां अलग-अलग मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वही तीनों पार्टियां अपनी तैयारियों में भी जुटी हुई हैं.
इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भी आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी तैयारियां कर रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी पूरी टीम के साथ लगी हुई है. लोगों के बीच जाकर प्रचार किया जा रहा है. इसके साथ ही मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को घेरने कवायद भी जारी है. जानकारों की मानें तो दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं और अब नवंबर के पहले हफ्ते में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो सकता है.
इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भी दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आयोग द्वारा इसी कड़ी में सभी जिलों के चुनाव अधिकारी और निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. जिसके बाद पूरी संभावना है कि नवंबर के पहले हफ्ते में ही दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है. दिसंबर 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव कराए जा सकते हैं.
वहीं जानकारों की मानें तो दिसंबर के महीने में गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर बीजेपी, आम आदमी पार्टी को घेरने की तैयारी में भी है. क्योंकि यदि एक साथ गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम के चुनाव होते हैं तो किसी भी पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. खासतौर पर एक संगठन के लिए और क्योंकि आम आदमी पार्टी बीजेपी जितनी बड़ी पार्टी नहीं है ऐसे में दोनों जगहों पर एक साथ चुनाव लड़ना उनके लिए कैसे संभव होगा?
निगम चुनाव में भी बदलाव चाहती है दिल्ली की जनता
इस सवाल के जवाब को लेकर आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक का कहना है कि कभी भी कोई चुनाव एक संगठन नहीं लड़ता बल्कि चुनाव जनता लड़ती है. जनता हमेशा बदलाव का चुनाव लड़ती है जिस प्रकार से साल 2013 में आम आदमी पार्टी ने जब पहली बार चुनाव लड़ा था तब हमारे साथ ज्यादा लोग नहीं थे, ना ही बड़ा संगठन था लेकिन तब भी जनता के साथ और बदलाव के साथ हमने चुनाव जीता था. यही बदलाव इस बार दिल्ली की जनता नगर निगम में चाहती है और यह चुनाव भी जनता ही लड़ेगी.
चुनाव संगठन नहीं जनता लड़ती है- दुर्गेश पाठक
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि जनता दिल्ली नगर निगम चुनाव में बदलाव चाहती है और इस बार आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता निगम में मौका देना चाहती है. हम पूरी मजबूती के साथ नगर निगम में आएंगे और दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे. वहीं दिसंबर के महीने में गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव यदि एक साथ होते हैं, तो उसके लिए दुर्गेश पाठक का कहना है कि पार्टी पूरी तरीके से तैयार है. दोनों ही जगहों पर पार्टी की अलग-अलग टीम पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और लोगों को समर्थन मिल रहा है.