Delhi News: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लाइटर बनाने की फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने की खबर है. जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के दौरान 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो लोगों की दर्दनाक मौत भी हो गई है. ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसकी जांच जारी है. फिलहाल फायर की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
प्लास्टिक के दाने बनाने के दौरान हुआ हादसा
मौके पर मौजूद दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में स्थित प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में विस्फोट के बारे में सूचना मिली और दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक के दाने बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिससे छह लोग घायल हो गए. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई.
घायलों का इलाज जारी है
इसके अलावा फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है, ब्लास्ट होने के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है.
बवाना ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में हुए धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया और 2 घायलों की हालत गंभीर है. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: ई-स्कूटर की बैट्री में चार्जिंग के दौरान विस्फोट, आवाज सुनकर मची अफरातफरी