Holi 2022: कम बजट में करनी है होली की ढेर सारी शॉपिंग तो दिल्ली के इन सबसे सस्ते बाजारों का जरूर करें रुख
होली के पहले अगर आप भी ढ़ेर सारी शॉपिंग करने की योजना बना रहे हैं तो आप भी दिल्ली के इन बाजार का रुख जरूर करें. यहां आप अपने बजट में खूब सारी शॉपिंग कर सकते हैं.
Holi Shopping in Delhi: होली का त्यौहार जल्द आने वाला है और इस त्यौहार में लोग एक दूसरे से मिलते हैं उन्हें बधाइयां, तोहफे और मिठाइयां भी देते है, होली की शाम लोग नए नए कपड़े पहन कर तैयार होते है, और इनकी सबकी वजह से होली से पहले लोग खूब शॉपिंग करने लगते है, यही वजह है की होली से पहले बाजारों की अलग ही रौनक देखने को मिलती है, जगह जगह बाजार लगना शुरू भी हो गए है, ऐसे में अगर आप भी शॉपिंग करने के मूड में है और आपका बजट थोड़ा कम है तो चलिए हम आपको दिल्ली के उन बाजारों के बारे में बताते हैं जहां आप कम दामों में अपनों के लिए तोहफे और अपने लिए कपड़े खरीद सकते हैं.
1.सरोजनी नगर मार्केट
अगर आपको कपड़ों का शौक है और आप ट्रेंडी दिखना चाहते है, तो यह बाजार आपके लिए सबसे अच्छी जगह है, सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही इस मार्केट की शुरुआत हो जाती है, जहां तरह तरह के कपड़े मिलते है, इसके साथ घर को सजाने के लिए भी डेकोरेटिव आइटम इस बाजार से खरीद सकते है, हालांकि यहां आने से पहले ध्यान रखे की यह बाजार सोमवार को बंद रहता है.
2.जनपथ मार्केट
दिल्ली के दिल में बसा यह बाजार ट्रेंडी लोगों के दिल में भी बसा हुआ है, क्योंकि इस बाजार में आपको काफी ट्रेंडी समान मिल जाएगा, चाहे गुजरात की ट्रेडिशनल सूट हो या राजस्थानी मोजरी, इस बाजार में इंडियन से ले के वेस्टर्न डिजाइन के कपड़े कम दाम पर मिल जाएंगे, जनपथ मार्केट जनपथ मेट्रो स्टेशन से वाकिंग डिस्टेंस पर है, कपड़ों के साथ किसी को गिफ्ट देने के लिए आपको इस बाजार में पुरानी मूर्तियां और ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी भी मिल जाएगी.
3.लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट त्योहारों की शॉपिंग के लिए नहीं बल्कि शादियों की शॉपिंग के लिए भी लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन माना जाता है यह दिल्ली की पुरानी बाजारों में से एक है और यहां पर आपको कई तरह के इंडियन कपड़े मिल जाएंगे, और सबसे बड़ी बात यह सब सस्ते दामों पर मिल जाएगा, बता दे यह बाजार भी सोमवार को बंद रहता है.
4.पहाड़गंज
अगर आपको एक साथ थोक में होली का सामान खरीदना है और आप कम दाम में सामान खरीदना चाहते हैं तो आप पहाड़गंज भी जा सकते हैं क्योंकि पहाड़गंज में कम दामों में थोक में सामान आसानी से मिल जाता है, यहां पहुंचना भी काफी आसान है यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने ही बना हुआ बाजार है और यह बाजार रोज खुलता है.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: गलत पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, दिल्ली पुलिस के जवान ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को पीटा
Gautam Gambhir ने अरविंद केजरीवाल को लिखा लेटर, खालिस्तान से जुड़ी भावनाओं पर नजर रखने की अपील की