Building Collapses in Kashmere Gate: राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से हादसा हो गया. इस हादसे में आठ मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे शाम को पांच बजकर 24 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.


बचाव अभियान जारी
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड पर एक इमारत के ढह जाने के बारे में सूचना मिली. पुलिस, अग्निशमन सेवा और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है.



आठ लोगों को किया गया रेस्क्यू
उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर अबतक आठ श्रमिकों को बचाया गया है." पुलिस के मुताबिक तीन-चार श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. 


कोई हताहत नहीं
वहीं दिल्ली नगर निगम के डिप्टी कमिश्न राजेश गोयल ने बताया कि शाम पांच बजे इस हादसे की खबर मिली थी, जिसके बाद एनडीआरएफ की एक टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन इमारत गिरने से हुए इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली में लगाए जाएंगे 100 और नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, प्रति यूनिट होगा इतना चार्ज


Delhi News: दिल्ली में लोकनायक हॉस्पिटल का नया ब्लॉक जल्द बनकर तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?