दिल्ली के कारोबारी से गैंगस्टर जठेड़ी के नाम पर मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की दे दी धमकी
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में गैंगवॉर में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं तो दूसरी तरफ रंगदारी के लिए कॉल भी लोगों को रिसीव हो रहे हैं. अब एक कारोबारी को निशाना बनाया गया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में आए दिन किसी ना किसी व्यापारी को रंगदारी (Ransom) के लिए कॉल आ रहा है. जेलों में बंद अपराधी तक उनसे रंगदारी मांग रहे हैं. अब ताजा मामला उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके का हैं जहां एक सर्राफा कारोबारी को वसूली के लिए कॉल आया है. बताया जा रहा है कि यह कॉल तिहाड़ में बंद गैंगस्टर जठेड़ी के नाम पर आया था. बदमाशों ने रंगदारी की मांग की है. बदमाशों ने कारोबारी को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है.
यह मामला ऐसे समय में आया है जब मुंडका इलाके में शनिवार को गैंगवार की घटना हुई थी. इसमें टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने गोगी ग्रुप के सदस्य को गोली मार दी थी. घटना में मारे गए युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है जो खुद जेल भी जा चुका है.
गैंगवॉर में गोलीबारी की हो चुकी हैं कई घटनाएं
दिल्ली में पिछले एक हफ्ते के अंदर ही रंगदारी के लिए आधा दर्जन से ज्यादा हवाई फायरिंग की वारदातें हो चुकी हैं. हाल ही में रानी बाग इलाके में व्यापारी के घर लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी बम्भीहा गैंग की तरफ से फायरिंग की गई थी. इसके अलावा नांगलोई में अलग-अलग घटनाओं में तिहाड़ में बंद अंकेश लकड़ा, दीपक बॉक्सर और विदेश में बैठे कपिल सांगवान उर्फ नंदू के नाम पर एक्सटॉर्शन के लिए हवाई फायरिंग हुई है.
लॉरेंस गैंग से हाथ मिलाकर काम कर रहे अपराधी
जानकार बता रहे हैं कि गैंगस्टर अब एक सिंडिकेट की तरह ऑपरेट कर रहे हैं. सभी बड़े गैंगस्टर ने लॉरेंस के साथ हाथ मिला लिया है. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए इनफ्लुएंस कर नौजवानों को गैंग में भर्ती कर रहे हैं. ये नाबालिगों का इस्तेमाल व्यापारियों को धमकाने में कर रहे हैं. दिल्ली में आए दिन हो रही फायरिंग की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है जिसके अंतर्गत दिल्ली पुलिस आती है.
ये भी पढ़ें- देवेंद्र यादव ने AAP-BJP पर साधा निशाना, कहा- 'बेरोजगारी और महंगाई में दिल्ली को बना दिया नंबर वन'