Delhi Road Accident: दिल्ली में पलटी सवारियों से भरी बस, दो घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
Road Accident: दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर के पास पलटी सवारियों से भरी बस. हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है.
Delhi Road Accident News: दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर (Rajokri Flyover) के पास आज सुबह सवारियों से भरी एक बस पलट (Bus overturned) गई. दमकल की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अजमेर से दिल्ली की ओर आ रही चार्टर्ड बस में करीब 65 यात्री सवार थे, हादसे में दो यात्री (एक महिला और एक बच्चा) घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है
इस मामले खबर यह है कि दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर के पास बुधवार सुबह सवारियों से भरी एक बस पलट गई. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था. लोकल थाना पुलिस (Delhi Police) भी मौके पर पहुंची थी. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अजमेर से दिल्ली की ओर आ रही चार्टर्ड बस में 50 यात्री सवार थे. हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं. इनमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है. लोकल थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, बस अचानक रजोकरी के पास कैसे पलट गई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हादसे की जानकारी फायर कंट्रोल रूम को सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर मिली थी जिसके बाद एक एक कर 3 गाड़ियां मौके के रवाना किया गया था. बस हादसे में घायल महिला की पहचान 35 वर्षीय सुनीता के रूप के हुई है जबकि बच्ची की पहचान 3 वर्षीय चित्रा के रूप में हुई है.
जीरा और सौफ से भरा कट्टा एक्सीडेंट की वजह
बस सवार यात्रियों के अनुसार एक्सीडेंट के दौरान बस में 60 से 65 यात्री सवार थे. बस एक्सीडेंट की सबसे बड़ी वजह छत पर जीरा और सौफ से भरा कट्टा है. कट्टे लदे होने के कारण बस का संतुलन नहीं बन रहा था. रास्ते में कई बार बस पलटने जैसा एहसास हुआ था. ड्राइवर को इसके बारें में कहा भी गया, पर उसने लापरवाही करते हुए इस बात को इग्नोर कर दिया जिसका खामियाजा रजोकरी में बस पलटने के बाद यात्रियों को उठाना पड़ा. हादसे के बाद ड्राइवर और कंटकर मौके से फरार हो गये. ये बस अजमेर से चलकर कश्मीरी गेट आ रही थी. थोड़े से पैसों के लिए बस ओवरलोड कर लोगो के जान से खेलना चार्टर्ड बस ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा आम बात है.
13 मार्च को सड़क हादसे में घायल हुए थे 35 लोग
इससे पहले दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर 13 मार्च 2023 को भी सुबह के समय बड़ा हादसा हुआ था. उस दिन रोहद गांव के पास तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई थी. सड़क हादसे की घटना में 35 लोग घायल हुए थे. सभी घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. है. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया था. सड़क हादसे में घायल सभी यात्री दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र के रहने वाले थे और सभी श्रद्धालु राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे. रास्ते में बस दिल्ली रोहतक हाईवे पर रोहद गांव के पास पलट गई, जिसमें 35 लोग घायल हुए थे.