Delhi News: गुरुवार रात को रजोकरी बॉर्डर पर एक कार में भीषण आग लग गई.  कुछ ही मिनटों में यह कार आग का गोला बन गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर आबू पाया. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


दिल्ली में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस महीने दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. 6 दिसंबर को दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इससे पहले एक दिसंबर को दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 12 टूटी चौक के पास 4 गाड़ियों में भीषण आग लग गई थी. यह आग एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण लगी थी. सभी गाड़ियां ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी थीं. ट्रांसफार्मर में लगी आग ने गाड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया. वहीं पिछले महीने यानी नवंबर की 28 तारीख को  दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थि एक फुटवियर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी.






चांदनी चौक की भीषण आग में 100 दुकानें जलकर हुईं थी खाक


24 नवंबर को दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी भीषण आग को कैसे भुलाया जा सकता है. इस भीषण आग हादसे  में 100 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था.  एक नवंबर को दिल्ली के नरेला इंडस्ट्री एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी.


दिवाली पर दिल्ली में सामने आईं आग लगने की 201 घटनाएं


वहीं अक्टूबर में दिवाली के दिन दिल्ली की कई फैक्ट्रियों और रेस्तरां में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं.  इस साल दिवाली पर दिल्ली में 201 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली.


यह भी पढ़ें: Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट तय, आप भी जान लें वरना देना पड़ेगा जुर्माना