Delhi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi)  में आम आदमी पार्टी (AAP)  के नगर पार्षद (city councilor) और एक अन्य व्यक्ति को कथित रिश्वत मामले (bribery case) में गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गीता रावत (Geeta Rawat), पार्षद, वार्ड 10-ई, पूर्वी दिल्ली नगर परिषद (East Delhi Municipal Council)  और बिलाल के रूप में हुई है.


छत बनाने के लिए मांगे गए थे रिश्वत
गीता रावत शाहदरा साउथ जोन के विनोद नगर वॉर्ड से पार्षद हैं. वह स्टैंडिंग कमिटी में विपक्ष की सदस्य भी रही हैं. एजेंसी ने कहा कि नगर पार्षद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के लिए शिकायत दर्ज की गई थी, ताकि वह अपने भवन की छत को बिना किसी बाधा के बना सके. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर उन्हें रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया.


अदालत में किया जाएगा पेश
शिकायतकर्ता ने आरोपी के विशिष्ट निर्देश पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की राशि एक वेंडर (जो पार्षद के कार्यालय के पास काम कर रहे थे) को सौंप दी और वही उससे बरामद कर ली गई. सीबीआई (CBI) ने कहा, "दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के परिसरों की तलाशी ली जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को दिल्ली की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा."


बनायी गयी थी योजना
आपको बता दें कि सीबीआई ने निगम पार्षद को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना तैयार की गयी थी. पीड़ित ने सीबीआई को बताया था कि निगम पार्षद सीधे किसी से रिश्वत नहीं लेतीं. निगम पार्षद का करीबी एक रेहड़ी लगाता है. निगम पार्षद की तरफ से वही रिश्वत के पैसे लेता है. इसके बाद वह रिश्वत की रकम निगम पार्षद को सौंपता है. सीबीआई ने खास तरह का कलर लगे पैसे शिकायती को देकर उससे कहा कि वह यह पैसे रेहड़ी वाले को दे दे. शिकायती से 20,000 रुपये लेते ही सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढे़ें-


Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 607 नए मामले आए, जानिए पूरा कोविड अपडेट


हिरासत में रखे गए व्यक्ति को अपनी भाषा में इसका आधार जानने का अधिकार- दिल्ली हाई कोर्ट